अजमेर। राज्य के विभिन्न
शिक्षक प्रशिक्षण
महाविद्यालयों में सत्र
2015-16 के बीएड पाठ्यक्रम में
प्रवेश (प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट)
पीटीईटी के लिए महर्षि
दयानंद सरस्वती
विश्वविद्यालय (एमडीएसयू ) ने
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पीटीईटी की वेबसाइट
www.ptet2015.com पर
गुरुवार से आवेदन भरे जा सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम
तारीख 18 अप्रैल है, जबकि
परीक्षा शुल्क 16 अप्रैल तक जमा
कराया जा सकेगा। पीटीईटी का
आयोजन 17 मई को दोपहर 2 से
5 बजे की पारी में किया जाएगा।
पीटीईटी के समन्वयक प्रो.
बीपी सारस्वत ने बताया कि
किसी विश्वविद्यालय की
स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा
उत्तीर्ण, जो राजस्थान राज्य के
विश्वविद्यालयों की स्नातक/
स्नातकोत्तर परीक्षा के समतुल्य
मानी गई हो आैर पीटीईटी
वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-
निर्देशिका में उल्लेखित प्रवेश
अर्हताओं की पूर्ति करने वाले
अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र हैं।
स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा में
सामान्य वर्ग के लिए 50 फीसदी
अंक आैर राज्य के एसटी, एससी,
आेबीसी, विशेष पिछड़ा वर्ग,
विकलांग, विधवा आैर तलाकशुदा
महिला अभ्यर्थियों के लिए
न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक वाले
अभ्यर्थी ही पीटीईटी के लिए
पात्र होंगे।
आैर स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध की
परीक्षा में इस वर्ष बैठने वाले
विद्यार्थी भी पीटीईटी के
लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे
अभ्यर्थियों को पीटीईटी की
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की अंतिम
तिथि तक पात्रता प्रदान करने
वाली परीक्षा का परिणाम
पात्रता प्राप्तांक सहित मय
अंकतालिका प्रस्तुत करना
होगा। काउंसलिंग के समय अन्य
किसी तरह के प्रोविजनल
प्रमाण पत्र, समाचार पत्र में
घोषित परिणाम या इंटरनेट पर
जारी अंकतालिका स्वीकार नहीं
होगी। काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन
की अंतिम तिथि के बाद पात्रता
प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी इस
सत्र में पात्र नहीं होंगे।
अभ्यर्थी ध्यान दें
>आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे।
ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा
केंद्र (सीएससी) के माध्यम से
ऑनलाइन फार्म भरा जा सकता
है। सेवा प्रदाता को इसके लिए
20 रुपए आवेदन पत्र भरने के लिए
आैर 10 रुपए परीक्षा शुल्क जमा
कराने के लिए देने होंगे।
>ऑनलाइन आवेदन पत्र सावधानी
पूर्वक भरें आैर उसका हाथोंहाथ
प्रिंट प्राप्त करें। आवेदन पत्र
की हार्ड कॉपी आैर आवश्यक
प्रमाण पत्रों की सत्यापित
कॉपी अपने पास सुरक्षित संभाल
कर रखें, जिन्हें काउंसलिंग के समय
संबंधित महाविद्यालय में जमा
कराना आवश्यक होगा।
>परीक्षा शुल्क की राशि 500
रुपए ई-मित्र कियोस्क या जन
सुविधा केंद्र के माध्यम से जमा
कराएं। यहां सिर्फ नकद राशि
ही स्वीकार की जाएगी।
परीक्षा शुक्ल जमा कराते समय
अभ्यर्थी अपना नाम, पिता का
नाम, वर्ग आैर जन्मतिथि भी
भरेगा। शुल्क जमा कराने पर
कंप्यूटर द्वारा एक टोकन नंबर
दिया जाएगा, जो कि रसीद की
भांति होगा। टोकन नंबर
ऑनलाइन आवेदन करते समय अंकित
करना अनिवार्य होगा।
>अभ्यर्थी अपना मोबाइल नंबर
सही भरें ताकि परीक्षा संबंधित
सूचना एसएमएस के माध्यम से दी
जा सके।
शिक्षक प्रशिक्षण
महाविद्यालयों में सत्र
2015-16 के बीएड पाठ्यक्रम में
प्रवेश (प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट)
पीटीईटी के लिए महर्षि
दयानंद सरस्वती
विश्वविद्यालय (एमडीएसयू ) ने
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पीटीईटी की वेबसाइट
www.ptet2015.com पर
गुरुवार से आवेदन भरे जा सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम
तारीख 18 अप्रैल है, जबकि
परीक्षा शुल्क 16 अप्रैल तक जमा
कराया जा सकेगा। पीटीईटी का
आयोजन 17 मई को दोपहर 2 से
5 बजे की पारी में किया जाएगा।
पीटीईटी के समन्वयक प्रो.
बीपी सारस्वत ने बताया कि
किसी विश्वविद्यालय की
स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा
उत्तीर्ण, जो राजस्थान राज्य के
विश्वविद्यालयों की स्नातक/
स्नातकोत्तर परीक्षा के समतुल्य
मानी गई हो आैर पीटीईटी
वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-
निर्देशिका में उल्लेखित प्रवेश
अर्हताओं की पूर्ति करने वाले
अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र हैं।
स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा में
सामान्य वर्ग के लिए 50 फीसदी
अंक आैर राज्य के एसटी, एससी,
आेबीसी, विशेष पिछड़ा वर्ग,
विकलांग, विधवा आैर तलाकशुदा
महिला अभ्यर्थियों के लिए
न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक वाले
अभ्यर्थी ही पीटीईटी के लिए
पात्र होंगे।
आैर स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध की
परीक्षा में इस वर्ष बैठने वाले
विद्यार्थी भी पीटीईटी के
लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे
अभ्यर्थियों को पीटीईटी की
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की अंतिम
तिथि तक पात्रता प्रदान करने
वाली परीक्षा का परिणाम
पात्रता प्राप्तांक सहित मय
अंकतालिका प्रस्तुत करना
होगा। काउंसलिंग के समय अन्य
किसी तरह के प्रोविजनल
प्रमाण पत्र, समाचार पत्र में
घोषित परिणाम या इंटरनेट पर
जारी अंकतालिका स्वीकार नहीं
होगी। काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन
की अंतिम तिथि के बाद पात्रता
प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी इस
सत्र में पात्र नहीं होंगे।
अभ्यर्थी ध्यान दें
>आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे।
ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा
केंद्र (सीएससी) के माध्यम से
ऑनलाइन फार्म भरा जा सकता
है। सेवा प्रदाता को इसके लिए
20 रुपए आवेदन पत्र भरने के लिए
आैर 10 रुपए परीक्षा शुल्क जमा
कराने के लिए देने होंगे।
>ऑनलाइन आवेदन पत्र सावधानी
पूर्वक भरें आैर उसका हाथोंहाथ
प्रिंट प्राप्त करें। आवेदन पत्र
की हार्ड कॉपी आैर आवश्यक
प्रमाण पत्रों की सत्यापित
कॉपी अपने पास सुरक्षित संभाल
कर रखें, जिन्हें काउंसलिंग के समय
संबंधित महाविद्यालय में जमा
कराना आवश्यक होगा।
>परीक्षा शुल्क की राशि 500
रुपए ई-मित्र कियोस्क या जन
सुविधा केंद्र के माध्यम से जमा
कराएं। यहां सिर्फ नकद राशि
ही स्वीकार की जाएगी।
परीक्षा शुक्ल जमा कराते समय
अभ्यर्थी अपना नाम, पिता का
नाम, वर्ग आैर जन्मतिथि भी
भरेगा। शुल्क जमा कराने पर
कंप्यूटर द्वारा एक टोकन नंबर
दिया जाएगा, जो कि रसीद की
भांति होगा। टोकन नंबर
ऑनलाइन आवेदन करते समय अंकित
करना अनिवार्य होगा।
>अभ्यर्थी अपना मोबाइल नंबर
सही भरें ताकि परीक्षा संबंधित
सूचना एसएमएस के माध्यम से दी
जा सके।
No comments:
Post a Comment