हरियाणा में दसवीं प्रथम सेमेस्टर (रि-अपीयर) एवं द्वितीय सेमेस्टर (नियमिति/रि-अपीयर) की रद परीक्षा 30 व 31 मार्च को होंगी। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड प्रशासन ने रद्द किए गए परीक्षा केन्द्रों की पुन: परीक्षाएं 30 मार्च से 31 मार्च को दोपहर 2:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि 30 मार्च को जिला मेवात में सेकेंडरी प्रथम सेमेस्टर (रि-अपीयर) की परीक्षा अंग्रेजी विषय रावमावि पुनहाना-5
के स्थान पर पुन: परीक्षा हिन्दू वमावि नूंह-4 (बी-1) में एवं रावमावि पुनहाना-3 (बी-2) के स्थान पर पुन: परीक्षा हिन्दू वमावि नूंह-4 (बी-1) में तथा जिला पलवल के यादव एकेडमी पब्लिक स्कूल, हथीन-8 के स्थान पर पुन: परीक्षा राकवमावि जीटी रोड़, पलवल-10 (बी-1) में तथा जिला भिवानी में गणित विषय की परीक्षा रावमावि लेघां के स्थान पर पुन: परीक्षा राकवमावि भिवानी-7 (बी-1) में तथा जिला कैथल में हिन्दी विषय की परीक्षा रावमावि क्योरक-1 के स्थान पर पुन: परीक्षा राकवमावि भिवानी-7 (बी-1) में करवाई जाएगी।
के स्थान पर पुन: परीक्षा हिन्दू वमावि नूंह-4 (बी-1) में एवं रावमावि पुनहाना-3 (बी-2) के स्थान पर पुन: परीक्षा हिन्दू वमावि नूंह-4 (बी-1) में तथा जिला पलवल के यादव एकेडमी पब्लिक स्कूल, हथीन-8 के स्थान पर पुन: परीक्षा राकवमावि जीटी रोड़, पलवल-10 (बी-1) में तथा जिला भिवानी में गणित विषय की परीक्षा रावमावि लेघां के स्थान पर पुन: परीक्षा राकवमावि भिवानी-7 (बी-1) में तथा जिला कैथल में हिन्दी विषय की परीक्षा रावमावि क्योरक-1 के स्थान पर पुन: परीक्षा राकवमावि भिवानी-7 (बी-1) में करवाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment