Wednesday, March 25, 2015

Guest Teachers : 15 हजार गेस्ट टीचर्स के लिए बड़ी राहत भरी खबर

 अमर उजाला, करनाल सरकार के खिलाफ छेड़ा संघर्ष रंग लाया हरियाणा के 15 हजार से अधिक गेस्ट टीचर्स का सरकार के खिलाफ छेड़ा संघर्ष रंग लाया। सरकार ने उन्हें बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने गेस्ट टीचर्स को आश्वासन दिया है कि किसी गेस्ट टीचर को नौकरी से निकाला नहीं जाएगा। जिन गेस्ट टीचर्स को पहले हटाया गया है, उन्हें भी नौकरी पर दोबारा बहाल किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश के सभी गेस्ट टीचर्स को निकालने के लिए 30 अप्रैल का अल्टीमेटम दे दिया गया था। सरकार के इसी फैसले के खिलाफ पिछले दो दिन से प्रदेशभर के हजारों अतिथि अध्यापकों ने सीएम सिटी करनाल पहुंचकर गर्जना की। दिनभर चली वार्ता और रैली के बाद गेस्ट टीचरों ने स्कूलों का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी थी। साथ ही ऐलान किया था कि यदि उन्हें नियमित नहीं किया गया तो वह अब अनिश्चितकालीन समय के लिए स्कूलों का बहिष्कार कर देंगे। आज सुबह ही गेस्ट टीचर्स के नेशनल प्रतिनिधिमंडल को शिक्षामंत्री और मुख्यमंत्री से बातचीत के लिए भी ले जाया गया था। इसी दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने गेस्ट टीचर्स को आश्वासन दिया है कि किसी गेस्ट टीचर को नौकरी से निकाला नहीं जाएगा। जिन गेस्ट टीचर्स को पहले हटाया गया है, उन्हें भी नौकरी पर दोबारा बहाल किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment