Saturday, March 7, 2015

MARCH EXAM SARVYER AAYENGE DUSRE SCHOOL SE


March Exams : मासिक परीक्षा लेने के लिए
अब दूसरे स्कूलों के शिक्षक आएंगे ।
शिक्षाविभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में
भी मंथली टेस्ट के
लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। वहीं विभाग ने
टेस्ट को लेकर कुछ
बदलाव भी किए हैं। एक तो इस बार एक दिन में
एक
ही परीक्षा होगी वहीं परीक्षा मूल्यांकन में
किसी तरह
की गड़बड़ी हो, इसके लिए अध्यापकों को अदल-
बदल कर दूसरे
स्कूलों में लगाया जाएगा।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
गुड़गांव
(एससीईआरटी) की ओर से यह डेटशीट
जारी की गई है।
सरकारी स्कूलों में मासिक परीक्षाएं
जनवरी महीने से शुरू की गई
थी। इसी के तहत मार्च महीने की मासिक
परीक्षाएं 12 मार्च से
शुरू होने जा रही हैं। पहली से
पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 12 से
17 मार्च तक चलेंगी। वहीं छठी से
आठवीं कक्षा तक की परीक्षाएं
20 से 30 मार्च तक होंगी। हर रोज एक
ही परीक्षा होगी।
जनवरी महीने में विभाग की ओर से जो डेटशीट
बनाई गई थी, उसके
हिसाब से हर रोज दो विषयों परीक्षाएं हुई थी।
जिसे लेकर
अध्यापकों ने विरोध जताया था। उसे देखते हुए
अब इस बार शेड्यूल में
बदलाव किया गया है। इस बार विभाग ने
मासिक
परीक्षा को भी पूरी सख्ती नियमों के हिसाब
से कराने
का निर्णय लिया है ताकि किसी तरह
की गड़बड़ी हो। विभाग
के मुताबिक संबंधित स्कूल के अध्यापक
द्वारा ही परीक्षा लेने के
बाद परिणाम में गड़बड़ी की आशंका रहती है।
इसलिए इस बार एक
स्कूल के अध्यापक को दूसरे स्कूल में
लगाया जाएगा जोकि परीक्षा लेगा वहीं शाम
को पेपर चेक कर
रिपोर्ट कार्ड में अंक भरने के बाद ही आएगा।
ऐसा भी नहीं है
कि आस-पास के स्कूलों के अध्यापकों काे बदल
दिया जाएगा। यह
बदलाव एक चेन की तरह होगा। जैसे कि स्कूल से
बी स्कूल, बी स्कूल
वाले अध्यापक को सी स्कूल में सी वाले
अध्यापक को डी वाले
स्कूल में भेजा जाएगा। यानिकी एक जगह चार
स्कूल हैं तो पहला दूसरे
में जाएगा, दूसरा तीसरे में। यह बदलाव 8
किलोमीटर के दायरे में
किया जाएगा। इस तरह से परीक्षा में नकल
परिणाम में
गड़बड़ी काे रोका जाएगा।
40बच्चों पर एक सर्वेयर लगाया जाएगा
इसपरीक्षा के लिए विभाग ने 40 बच्चों पर एक
अध्यापक को बतौर
सर्वेयर लगाने का निर्णय लिया है। यह छठी से
आठवीं कक्षा के
लिए होगा।
तारीख विषय
>20मार्च हिंदी अंग्रेजी गणित
> 21 मार्च अंग्रेजी साइंस हिंदी
> 24 मार्च संस्कृत/पंजाबी/उर्दू गणित अंग्रेजी
> 25 मार्च साइंस संस्कृत/पंजाबी/उर्दू
सामाजिक
> 26 मार्च होम साइंस/संगीत/ड्राइंग
सामाजिक संस्कृत/पंजाबी/
उर्दू
> 27 मार्च सामाजिक हिंदी होम साइंस/
संगीत/ड्राइंग
> 30 मार्च गणित होम साइंस/संगीत/ड्राइंग
साइंस
{ 1 से 40 एक
{ 41 से 80 2
{ 81 से 120 3
{ 121 से 160 4
{ 160 से ऊपर होगा अतिरिक्त सर्वेयर।
{ 12 मार्च गणित
{ 13 मार्च हिंदी
{ 16 मार्च अंग्रेजी
{ 17 मार्च ईवीएस
(केवल तीसरी, चौथी पांचवीं के लिए)
परीक्षाओं मूल्यांकन में गड़बड़ी रोकना मकसद:
डीईईओ
^शिक्षाविभाग की ओर से मंथली टेस्ट
की डेटशीट जारी कर
दी गई है। इस बार कुछ बदलाव भी किए गए हैँ।
एक दिन में एक
ही परीक्षा होगी। वहीं दूसरे स्कूल के
अध्यापकों को ही परीक्षा संचालन के लिए
लगाया जाएगा।
संबंधित स्कूल के अध्यापक को उसके स्कूल में
परीक्षा लेने के लिए
नहीं लगाया जाएगा। इसे लेकर सभी बीईओ
को आदेश जारी कर
दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment