Wednesday, March 25, 2015

GUEST TEACHERS MEETING WITH CM KI PURI DAASTAN

धर्मबीर कौशिक
सुबह 7.55 पर बीडीपीओ सुमित चौधरी के साथ अतिथि अध्यापकों का शिष्टमंडलसशिक्षामंत्री से वार्ता के लिए रवानाहुआ, जिसमें प्रदेशाध्यक्षराजेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में रघु शास्त्री, कुलदीप झरोली, कृष्णधारसूल, पुष्पा शर्मा व सुनीता देशवाल शामिल रही।शिष्टमंडल की वार्ता पहले शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा केसाथ हुई। उसके बाद शिक्षामंत्री शिष्टमंडल को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के पास ले गए। जहां पर शिक्षा आयुक्त टीसी गुप्ता और शिक्षा निदेशक एमएल कौशिक की मौजूदगी में बातचीत हुई।

पहली मीटिंग इसलिए दिया चांस : प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि ये सरकार अनुभवहीन है, जबकि अधिकारी गुमराह कर रहे हैं। सरकार केसाथ यह पहली आधिकारिक मीटिंग थी। सबको लगा है कि वास्तव में सरकार सकारात्मक रूख अपना रही है। हालांकि वे इस पर विश्वास नहीं करते हैं, क्योंकि राजनीतिज्ञों की कोई
जुबाननहीं होती है। फिर भी इनको एक चांस दिया जा रहा है। इसलिए आंदोलन को स्थगित किया जा रहा है। अगर ये अपनी बात से पलटते हैं तो इनका जमीर जाने।

धोखा किया और स्टंट खेला तो देंगे मुंहतोड़ जवाब : सरकार को 10अप्रैल तक का अल्टीमेटम देते हैं। 11 अप्रैल को राज्य कार्यकारिणीकी बैठक में अगले बड़े आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा।

यह हुई सीएम के साथ वार्ता

अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री ने पंडाल में बताया कि उनके संघर्ष के सामने हरियाणा सरकार धराशाही होगई है। बातचीत में शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने वादानिभाने की बात कही है।

वादा जो जंतर-मंतर पर किया था।हर हाल में वादा निभाऊंगा : शर्मा

'हम स्थाई समाधान चाहते हैं। गेस्ट टीचरों के संबंध में कोर्ट के जो फैसले हैं, उनकी भी समीक्षा की जा रही है। शिक्षकों के बहुत से पदरिक्त हैं। 10 साल पुराने गेस्ट टीचरों को नियमित भर्ती में वेटेज मिलेगी और आयु सीमा में भी छूट मिलेगी। सरकार को गेस्ट टीचरों की परवाह और टीचरों का भी सरकार में विश्वास है। जहां तक मेरे वादे की बात है, मैं उससे मुकरा नहीं हूं और हर हाल में निभाऊंगा। -रामबिलास शर्मा

सरप्लस नहीं : गुप्ता'

4073 शिक्षकों के सरप्लस होने का कोई एफिडेविट कोर्ट में नहीं दिया है। विभाग की तरफ से ऐसा प्रपोजल आया था। कोईसरप्लस नहीं, कोई नहीं हटेगा। -टीसी गुप्ता

एक अड़ंगा यह भी हटाए गए 518 गेस्ट टीचरों को लेकर मीटिंग 30 कोअतिथि अध्यापकों में से हटाए गए 518 अतिथि अध्यापकों को नौकरी पर वापस लेने के लिए 30 मार्च को शिक्षा सदन चंडीगढ़ में शिक्षा निदेशक एमएल कौशिक के साथ अतिथि अध्यापक संघ की मीटिंग होना तय हुआ है। बैठक में संघ के पदाधिकारी अपना पक्ष रखेंगे और उनको नौकरी पर वापस लेने की वका

No comments:

Post a Comment