Saturday, March 14, 2015

CWP 4350 OF 2015 IN WHICH JBT IS GIVEN STAY AGAINST SHOW CAUSE NOTICE

2011 जेबीटी भर्ती में स्टेट परीक्षा मामले की थम्ब इम्प्रेशन जाँच रिपोर्ट के आधार पर 778 जेबीटी शिक्षकों को जारी किए गए शो कॉज नोटिस मामलों में से एक जेबीटी शिक्षक अजय कुमार छिकारा (सोनीपत) ने उसे शो कॉज नोटिस जारी करने को हाईकोर्ट में अपने वकील जगबीर मलिक के माध्यम से चुनोती दी थी जिस पर 12-03-2015 को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग के अधिकारिओं को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है और हाईकोर्ट ने आगामी आदेशों तक याचिकाकर्ता अर्थात अजय कुमार छिकारा जेबीटी शिक्षक के खिलाफ कोई भी एक्सन लेने से रोक लगा दी है। हाई कोर्ट द्वारा अजय कुमार छिकारा जेबीटी शिक्षक के केस में पारित अंतरिम आदेश का ब्यौरा निम्न हैं----
CWP No.4350 of 2015
Ajay Kumar Chhikara vs. The State of Haryana and others
Present:- Mr. Jagbir Malik, Advocate, for the
petitioner.
----
Notice of motion.
On the asking of the Court, notice on behalf of the Statehas been accepted by Mr. Harish Rathee, Sr. D.A.G., Haryana.
Two copies of the petition be supplied to learned Statecounsel during the course of the day.
Adjourned to 19.03.2015.
Reply be filed meanwhile.
The concerned authorities are directed not to take anyaction against the petitioner till further orders.
(DAYA CHAUDHARY)
JUDGE
12-03-2015

No comments:

Post a Comment