Saturday, February 1, 2014

UPPER PRIMERY KO BHI TEACH KARENGE PGT


अब छठी से आठवीं तक के छात्रों को हर पीरियड में मिलेंगे पढ़ाने के लिए अध्यापक नवनियुक्त पीजीटी अब अपर प्राइमरी के छात्रों की क्लास लेंगे, शिक्षा विभाग निदेशक ने जारी किया पत्र ॥निदेशक का पत्र ऑनलाइन जारी किया गया है। इसके अनुसार पीजीटी को पीरियड की जिम्मेवारी दे दी जाएगी। हाई स्कूल में नियुक्ति होने से पीजीटी के सप्ताह में 30 पीरियड पूरे नहीं हो रहे थे।ञ्जञ्ज संतकुमार बिश्नोई, बीईओ, डबवाली ॥शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है तो इसका पालन करेंगे। वर्षों से अटकी नौकरी मिली है तो अब खूब मेहनत से पढ़ाएंगे चाहे कोई भी कक्षा को पढ़ाना हो। हमें तो विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा देना है। वैसे अभी बड़ी
कक्षाओं को ही पढ़ा रहे हैं।ञ्जञ्ज विनोद मित्तल, नवनियुक्त पीजीटी, मांगेआना टीचर्स के नहीं पूरे हो रहे थे पीरियड ॥शिक्षा विभाग के नियमानुसार पीजीटी और लेक्चरर को सप्ताह में 30 पीरियड लगाना जरूरी है। जिन हाई स्कूलों में पीजीटी की नियुक्तिहुई है। वहां एक विषय के 9वीं और 10वीं कक्षा के दो पीरियड लग सकते हैं। इससे 6 दिन में 12 पीरियड ही होते हैं। कई स्कूलों में दो कक्षाओं के 4 अतिरिक्त पीरियड लगाकर 16 हो सकते थे। लेकिन अब 6वीं से 8वीं कक्षाओं में प्रतिदिन तीन पीरियड नए मिलेंगे जिससे प्रत्येक पीजीटी 18 पीरियड और लगाएंगे। वैसे प्राथमिकता 36 पीरियड पूरे कराने की होगी।ञ्जञ्ज हंसराज धारणिया, प्रिंसिपल, राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल, अबूबशहर पूर्ण धनेरवा त्न डबवाली सीनियर सेकंडरी और हाई स्कूलों में नवनियुक्तपीजीटी(पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) अपर प्राइमरी कक्षाओं में भी पीरियड लेंगे। इससे पहले लेक्चरर के पद को पीजीटी किया गया था, जबकि इस फैसले से उन्हें मिडल स्तर की कक्षाओं को पढ़ाना होगा। इससे शिक्षास्तर में गुणवत्ता आने की उम्मीद जगी है। शिक्षा विभाग के निदेशक ने शुक्रवार को पत्र जारी कर यह निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग निदेशक डॉ. चंद्रशेखर की ओर से सभी डीईओ को पत्र में कहा कि गया है कि प्रदेश में नवनियुक्त पीजीटी को हाई और सीनियर स्तर की कक्षाओं में पूरे पीरियड का वर्क नहीं मिले तो उन्हें अपर प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए लगाया जा सकता है। पत्र में कहा गया है कि पीजीटी को उनके संबंधित विषय के पीरियड 11वीं, 12वीं और 10वीं व 9वीं के दिए जाने हैं। उनके पीरियड कम होने पर 6वीं से 8वीं कक्षाओं के पीरियड लगाए जाएं। कुल 7466 नए पद सर्जित प्रदेश के हाई व सीनियर सेकंडरी स्कूलों में 7466 पीजीटी कम लेक्चरर के पद सृजित कर दिए हैं। इनकी सूची भी स्कूल के अनुसार सभी डीईओ को भेजी गई है। पत्र में मेथ की 2929, फिजिक्स की 934, केमिस्ट्री की 915, जिओग्राफी की 439, कॉमर्स की 425, पंजाबी की 707, साइकोलॉजी की 344, होम साइंस की 259, हिस्ट्री की 226, सॉशियोलॉजी के 165 व सबसे कम पॉलीटिक्ल साइंस की 123 पद सृजित किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment