हासी के बेरोजगार युवक-युवतियों ने नौकरियों में शार्ट लिस्ट का तरीका
खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से गुहार लगाई है।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में अनीता, सुनीता यादव, बबीता, संदीप, मुकेश
सैनी, महीपाल, पवन कुमार, रवि यादव आदि ने कहा कि वे सभी सेमेस्टर प्रणाली
से पहले के पास आउट है और उस समय पास अंकों की प्रतिशतता 50 से 60 प्रतिशत
थी लेकिन अब पास प्रतिशत बढ़कर 80 से 90 हो गई है इसलिए शार्ट लिस्ट में
हमारा नंबर ही नहीं आता। उन्होंने कहा कि सेमेस्टर प्रणाली में अध्यापक
सीसीई के 20 में से 20 अंक लगा देते है जिससे वर्तमान छात्रों की प्रतिशतता
बढ़ जाती है। उन्होंने माग की कि पहले के पास छात्रों की प्रतिशतता में 20
प्रतिशत का इजाफा किया जाए या शार्ट लिस्ट का तरीका बंद करके परीक्षा ली
जाए ताकि उनके भविष्य से खिलवाड़ न हो सके।
No comments:
Post a Comment