Thursday, February 6, 2014

HTET 2014 KI OFFICIAL ANSWER KEY NA AANE SE HO RAHI PRESHANI


हरियाणा शिक्षक
पात्रता परीक्षा एचटेट
की परीक्षा खत्म हुए ३ दिन बीत
चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने
एचटेट परीक्षा की आंसर
की वेबसाइट पर नहीं डाली है, जिससे
आवेदकों में मायूसी है।
विभाग की ओर से आवेदकों को दिए
गए प्रश्नपत्र में कोई भी गड़बड़ होने


पर 7 दिन के अंदर शिकायत करने
की बात लिखी हुई है।
आवेदकों का कहना है कि जब तक
विभाग आंसर की ही नहीं डालेगा, तब
तक आवेदक विभिन्न सवालों के बारे
में शिकायत कैसे दर्ज करा सकते हैं।
इसके लिए जरूरी है कि जल्द से जल्द
आंसर की डाली जाए, ताकि आवेदक
सभी प्रश्नों व उत्तरों का मिलान
करने के बाद अपनी शिकायत विभाग
को समय रहते भेज सकें। परीक्षा देने
वाले प्रदीप कुमार, संदीप, निशा,
महावीर, श्वेता, विष्णु, सुमन,
राकेश, रमन, जितेंद्र और सुनैना ने
बताया कि उन्हें कई प्रश्नों में गड़बड़
लग रही है। ऐसे में जब तक आंसर
की वेबसाइट पर नहीं डाली जाती, तब
तक वे अपनी शिकायत नहीं कर
पाएंगे।बढ़ाया जाएगा शिकायत
का समय
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड
भिवानी के सचिव डॉ. अंसद सिंह ने
बताया कि अभी तक आंसर
की वेरीफाई होकर उनके पास नहीं आई
है। जब उनसे शिकायत की समय
सीमा एक सप्ताह होने की बात
कही गई, तो उन्होंने कहा कि कमेटी में निर्णय लेकर इस समय सीमा को बढ़वा दिया जाएगा,
ताकि आवेदक आंसर की से मिलान करने के बाद अपनी शिकायतें विभाग को भेज सकें।

No comments:

Post a Comment