Tuesday, March 31, 2015

MDM ME GAS USE KARNE BAARE LETTER


चाणक्य के 15 अमर वाक्य

चाणक्य के 15 अमर वाक्य
1)दूसरों की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर
प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम
पड़ेगी।
2)किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार
नहीं होना चाहिए। सीधे वृक्ष और व्यक्ति
पहले
काटे जाते हैं।
3)अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है तब भी उसे
जहरीला दिखना चाहिए वैसे दंश भले ही न दो
पर दंश
दे सकने

Schedule for Last chance of verification of Thumb impression of newly selected JBT Teachers those who were earlier remained absent


TO SEE THE SCHEDULE CLICK BELOW
http://harprathmik.gov.in/pdf/Notice_31032015.pdf

फसली अवकाश अब 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होगा


Show cause notice/re-examination of relevant record of school on 07.04.15 by DSE HARYANA

Regd.
From
Special Secretary to Government Haryana
hool Education Department, Panchkula.
To
The Manager/Principal
B.S. Modern Sen. Sec. School,
Gali No. 9, Shiv Colony, Karnal
Memo No. 6/04-2013 HRL (4)
Dated, Panchkula the 30.03.2015
Subject:- Show cause notice/re-examination of relevant record of
school.
That the names mentioned in table below were recommended for
appointment as PGTs by the Haryana School Teacher Selection Board,
Panchkula and their names were recommended by the board on the basis of
the teaching experience issued by your school. The detail of the candidates
selected on the basis of the teaching experience issued by your school is as
under:-
Subject Merit & Details of Candidate Name of School Roll No Period of experience

Know How to link Your Aadhaar Number with Your EPIC Number

Through  Web Portal

  • Visit  portal http://electoralsearch.in/
  • Search your name by clicking the box "Search Your Name box" by filling your name, name of your relation, state and the constituency or searching your name by filling your EPIC Number.
  • As you see your details, please click the button ‘View’ on the extreme left of the row.
  • Feed your Aadhaar number and your name as in Aadhaar data.
  • Register your mobile number and/email address to get confirmation of registration through SMS and/email.

Through Your Mobile Phone

  • SMS on the number 51969.
  • Write your message in the following format:
    • ECILINK <EPIC Number> <Aadhaar number>
    • e.g. ECILINK IJH3456780 123456789123
    • You will get confirmation SMS

शिक्षकों से जुड़ी धारणा और हकीकत

अनुराग बेहर, सीईओ, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन
सरकारी शिक्षकों के बारे में देश में एक मिथ है कि उनमें से ज्यादातर स्कूलों से गायब रहते हैं। पर सच्चाई कुछ और है। असर 2014 के आकलन के मुताबिक, 15 प्रतिशत शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। और इसमें वे लोग भी शामिल हैं, जो बाकायदा छुट्टी मंजूर कराकर गए या जिन्हें अन्य सरकारी कामों से बाहर जाना पड़ा। बगैर मंजूरी के गैर-हाजिर शिक्षक करीब छह-आठ प्रतिशत हैं। फिर भी लोगों के जेहन में शिक्षकों के स्कूल से गायब रहने का मिथ कायम है। अधिकतर लोगों के मुताबिक, पहला सुधार-कार्य प्रशासनिक सुधार का होना की जागरूकता के कारण भी शिक्षकों का लंबे समय तक गायब रहना मुश्किल है। असल में, गैर-हाजिरी अपनी गहरी सामाजिक-राजनीतिक जड़ों के साथ पूरे तंत्र का रोग है। हमें चीजें सुधारनी चाहिए, पर सिर्फ स्कूलों के संदर्भ में नहीं। वैसे, शिक्षा तंत्र में सुधार के लिए हमें कुछ जरूरी उपाय करने चाहिए। सबसे पहले हम शैक्षणिक सुशासन की प्राथमिकताओं की सूची

JBT KI NIYUKTI KYU RUKI HAI?


SC KO PROMOTION DENE PAR LAGAI ROK

अजा कर्मियों को पदोन्नति में आरक्षण पर रोक
 अमर उजाला ब्यूरो भूना (फतेहाबाद)। हाईकोर्ट की डबल बैंच का फैसला आने तक हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण का लाभ न देने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा गवर्मेंट जरनल एडमिनीस्ट्रेशन डिपार्टमैंट पंचकूला की ओर से सभी विभागों को इस आशय का पत्र भेजा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति के कर्मचारियों की याचिका पर 1997 से लेकर 2006 तक पदोन्नति में आरक्षण देने का फैसला दिया था, लेकिन 2013 में इस फैसले के खिलाफ सामान्य जाति के आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को बार-बार पदोन्नति में आरक्षण का लाभ देने के खिलाफ याचिका लगाई थी। एएसआई राजबीर किरमारा सहित चार लोगों की

जख्म न बने नासूर:EDITORIAL BY DAINIK JAGRAN

पहले गेस्ट और फिर पात्र अध्यापकों का सीएम सिटी करनाल में डेरा डालना साबित करता है कि शिक्षा क्षेत्र में नियम, प्रक्रिया और मंशा को स्पष्ट, व्यावहारिक और पारदर्शी बनाने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है। बार-बार के आश्वासनों से खिन्न साढ़े नौ हजार से अधिक नव चयनित जेबीटी अध्यापकों ने करनाल में महापंचायत करके दर्शा दिया है कि या तो सरकार उनकी दुविधा, अनिश्चय का अंत करे या फिर आरपार की लड़ाई का सामना करने को तैयार रहे। प्रदेश में जेबीटी अध्यापक की स्थिति बिना राज्य के मुख्यमंत्री, बिना देश के राष्ट्रपति और बिना धन के कुबेर जैसी है। सरकारी मानकों के अनुसार उनका चयन तो हो गया लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं मिला यानी वे अध्यापक नियुक्त तो हो गए पर न ड़्यूटी पर हैं और जब ड्यूटी ही नहीं तो वेतन कैसा? उनके साथ दो स्तरों पर सौतेला व्यवहार किया गया। न तो सरकार ने 30 मार्च, 2012 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए उन्हें 322 दिनों में नौकरी दी और पिछले वर्ष जैसे-तैसे नियुक्ति के लिए पात्र माना तो चयन सूची जारी होने के आठ माह बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं दे रही। 1 तकनीकी जांच की

ROAD ROKNE PAR PATRA ADYAPKO PAR CASE


PARVESH UTSAV RAHEGA FIKA


D.ED EXAMS STARTS FROM 15 APRIL 2015


GUEST TEACHER DETAIL MAANGI BY DSE HARYANA


Monday, March 30, 2015

EARNED LEAVE RULES IN HARYANA

हरियाणा सरकार के अर्जित अवकाश के नियम
1.   FD Hr. No. 11/30/87 -1Fr-II Dated 9.4.87  के अनुसार अध्यापकों को 20 अर्धवेतनिक अवकाश को बदले 10 दिन का अर्जित अवकाश दिया जाता है । इससे पहले के शेष अर्धवेतन अवकाश विधमान नियमों के अनुसार लिए जा सकते है।

2.   अध्यापकों को CSR Vol-1, Part I के नियम 8.117 जिस वर्ष उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार उन्हें Vacation का कोई भाग लेने से रोका जाता है तो उन्हें निम्नलिखित प्रकार से अर्जित अवकाश देय होगा ।
जितने दिन Vacation नहीं ली /60 निकाल कर
15 से गुणा करेंगे यदि सेवा 10 वर्ष से कम है ।
20 से गुणा करेंगे यदि सेवा 10 वर्ष से अधिक तथा 20 वर्ष से कम है ।
30 से गुणा करेंगे यदि सेवा 20 वर्ष से अधिक है ।
परन्तु CSR Rule 8.59 Annexure-I (Part-I Vol-II) Para(3) के अनुसार यदि कर्मचारी को 15 दिन से अधिक

RESULT OF THE JOINT CSIR-UGC TEST FOR NET HELD ON 21-12-2014

RESULT OF THE JOINT CSIR-UGC TEST FOR JUNIOR RESEARCH FELLOWSHIP(JRF) AND ELIGIBILITY FOR LECTURESHIP NET HELD ON 21-12-2014
http://www.csirhrdg.res.in/netresult_dec14.pdf

JIN KO PAHLE BANCHING NAHI MILI AB MILEGI


सांझे शिक्षा बचाओ शिक्षा बढ़ाओ सम्मेलन रोहतक

18 संगठनों के सांझे शिक्षा बचाओ शिक्षा बढ़ाओ सम्मेलन रोहतक में सभी वक्ताओं ने बहुत ही शिक्षाप्रद बातें रखी -
शिक्षाविद् और प्रोफेसर रोहित धनखड़ जी ने अपनी सारी बातें बड़े ही सीधे और सहज रूप में तर्कपूर्ण ढंग से रखीं। उनकी कही कुछ बातों के अंश :
1. -- जब शिक्षा की गुणवत्ता को बाज़ार के माध्यम से आंकेंगे, तो उसकी गुणवत्ता को खरीददार ही तय करेगा। अब उदाहरण के लिए साहित्य में यदि गुणवत्ता बाज़ार के हिसाब से तय करें तो ..मुंशी प्रेमचंद से
ज्यादा गुलशन नंदा ज्यादा गुणवत्तापूर्ण लगेंगे और रविन्द्र नाथ टैगोर से ज्यादा चेतन भगत गुणवत्तापूर्ण नज़र आएँगे क्योंकि गुलशन और भगत की लिखी पुस्तकें टैगोर और प्रेमचंद से ज्यादा धन कमा रही हैं।
2. -- अच्छी शिक्षा से पहले अच्छे जीवन की कल्पना पहले करनी होगी। अब अच्छा जीवन भी हर शासन

High Court of Punjab and Haryana Chandigarh Recruitment 2015 Clerks 424 Posts

High Court of Punjab and Haryana Chandigarh Recruitment
2015 Clerks 424 Posts
Online applications for Recruitment of 424 Clerks
The detail district-wise 424 Clerks posts are as under-
Ambala-44
Bhiwani-28
Faridabad-28
Fatehabad-10
Gurugaon-38
Hisar-16
Jhajjar-18
Jind-23

ENROLLMENT DATES IN HARYANA SCHOOLS FOR SESSION 2015-16


CRP IN HARYANA GOVT. SCHOOLS FROM 1 APRIL TO 22 MAY


Sunday, March 29, 2015

LETTER OF INCREASING MONEY FOR SPORTS KIT AND DIET FOR PARTICIPATING STUDENTS


REGULARISATION POLICY SAHI NAHI HAI:AG HARYANA

डॉ. सुरेन्द्र धीमान,अमर उजाला चंडीगढ़ : पिछली सरकार के समय जब रेगुलराइजेशन पालिसी का ड्राफ्ट तैयार हुआ था, तब विधि परामर्शी ने भी उस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण सवाल उठाए थे। इसके बाद मंत्रिमंडल की बैठक में पालिसी मंजूर होने के बाद जब फाइनल पालिसी जारी होनी थी, तब भी इसका विरोध किया गया था। पिछली सरकार ने मई और जून, 2014 में रेगुलराइजेशन पालिसी जारी की थी। इन पालिसी के तहत बोडरें, निगमों और सरकारी विभागों में करीब 5000 कच्चे कर्मचारी रेगुलर हुए थे। हालांकि वास्तविक संख्या का पता लगाया जा रहा है। अगर पालिसी रद हुई तो कर्मचारी सीधे तौर पर प्रभावित होंगे। सरकार के जाने से चंद महीने और दिन पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली सरकार ने जिन रेगुलराइजेशन पालिसी के जरिए 3 से 10 साल तक के कच्चे कर्मचारियों को रेगुलर करने का फैसला किया था, उन पर मौजूदा एडवोकेट जनरल ने सवाल खड़े

Thursday, March 26, 2015

EVALUATION OF HBSE BHIWANI WILL STARTS FROM 01 APRIL 2015

Evaluation of Answer books for Secondary Exam March 2015 will start from 01-04-2015 instead of 26-03-2015. Regards BSEH Bhiwani
6-8th Class Exam me Jin Teacher ki duty BEO Office se lagai gai thi aur un teacher ki 10th class me marking duty bhi aayi hui h unko kal se vapis 6-8 Exam duty me jana hoga

TEACER BHARTI KE NIYAM BADLEGI SARKAR


SHIKSHA MITRO KI NOKRI HOGI PAKKI

अमर उजाला,लखनऊ
91 हजार शिक्षा मित्र बनेंगे सहायक अध्यापक
*********************************
राज्य सरकार दूसरे चरण में 91,104 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित करेगी। इनके समायोजन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी और 25 जून तक ये सहायक अध्यापक बना दिए जाएंगे। इसके लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।
शासन स्तर पर जल्द ही समायोजन संबंधी कार्यक्रम पर निर्णय लिया जाने की संभावना है। प्राइमरी स्कूलों में 1.70 लाख शिक्षा मित्र हैं। स्नातक शिक्षा मित्रों को पत्राचार के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी का प्रशिक्षण देकर प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाना है।
पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को समायोजित किया जा चुका है। जबकि दूसरे चरण में 92,000 शिक्षा मित्रों

भारत में सर्वाधिक बड़ा, लम्बा एवं ऊँचा (Most Important)


1. सबसे लम्बा सड़क पुल - महात्मा गाँधी सेतु, पटना
2. सबसे बड़ा पशु मेला - सोनपुर (बिहार)
3. सबसे ऊँची मीनार - कुतुबमीनार (दिल्ली)
4. सबसे बड़ी झील - चिल्का झील (ओडिशा)
5. सबसे ऊँचा गुरुत्वीय बाँध - भाखड़ा बाँध (पंजाब)
6. सबसे बड़ा रेगिस्तान- थार (राजस्थान)
7. सबसे बड़ा गुफा मंदिर - कैलाश मंदिर (एलोरा)
8. सबसे बड़ी मस्जिद - जामा मस्जिद (दिल्ली)

AB SHIKSHKO SE SHIKSHAN KE ALAVA KOI KAAM NAHI

 इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों से अध्ययन के अलावा अन्य कार्य लिए जाने के अवैध ठहराया है। कोर्ट ने कहा है कि अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना राज्य का वैधानिक दायित्व है और इसकी जिम्मेदारी से निर्वहन किया जाना चाहिए। कोर्ट ने राशन कार्ड सत्यापन में शिक्षकों को लगाए जाने को गलत माना है। कहा है कि अध्यापकों को गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाया जा सकता। उनसे जनगणना, चुनाव ड्यूटी या आपदा के समय ही अतिरिक्त कार्य लिया जा सकता है। यह आदेश मुख्य न्यायाधीश डा. डीवाई चन्द्रचूड तथा न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल की खंडपीठ ने अधिवक्ता सुनीता शर्मा की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है। कोर्ट ने कहा है कि संविधान के अनुच्छेद 21(4) एवं अनिवार्य शिक्षा कानून 2009 के अन्तर्गत 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा पाने का मूल अधिकार है। राशनकार्ड सत्यापन

HPSC KA PAPER KEVAL HINDI ME DENE PAR NOTICE

चंडीगढ़ | हरियाणासिविल सर्विसिस (एचसीएस) एग्जीक्यूटिव ब्रांच की प्राथमिक और मुख्य दोनों परीक्षाओं में प्रश्नपत्र अंग्रेजी के साथ हिंदी में दिए जाने की मांग संबंधी याचिका पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जस्टिस एसके मित्तल जस्टिस एचएस सिद्धू की खंडपीठ ने सात मई के लिए मामले पर सुनवाई तय की है। राहुल गोयल अन्यों की तरफ से दाखिल याचिका में हरियाणा सिविल सर्विस (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) रूल्स 2008 के नियम 11 (1) को खारिज करने की मांग की गई

28 मार्च से 5 अप्रैल के बीच सिर्फ तीन दिन खुलेंगे बैंक

 अम्बाला। बैंकों की छुट्टियों का समय आ गया है। आने वाले 9 दिनमें सिर्फ तीन दिन ही बैंक खुले रहेंगे। छुट्टियों की यह समय अवधि 28मार्च से शुरू होकर पांच अप्रैल तक अलग-अलग दिनों में रहेगी। बैंकों ने छुट्टियों को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।यदि आप बैंकों से जुड़े अपने कामों को लेकर टालमटोल कर रहे हैं तो उन्हें जल्द से जल्द निपटा लें क्योंकि 28 मार्च से 5 अप्रैल के बीच 9 दिन में से 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बेहतर होगा कि लोग पहले हीबैंक से जुड़े हुए अपने सभी काम निपटा लें। वरना कैश ट्रांजक्शन, ड्राफ्टबनवाने से लेकर बैंक से जुड़े दूसरे जरूरी कामों में मुश्किल आ सकती है।इन 9 दिन में बैंक 30 मार्च, 4 अप्रैल शनिवार को आधे

B.ED,M.ED PATAYKARM HUE 2 SAAL KE

जयपुर राज्य में आगामी शिक्षा सत्र 2015-16 से ही एमएड, बीएड, शिक्षाचार्य, शिक्षाशास्त्री और बीपीएड पाठ्यक्रम दो साल के होंगे। फिलहाल ये सभी कोर्स एक साल के ही हैं। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से लागू नई व्यवस्था पर असमजंस दूर कर आखिरकार सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों को इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश जारी होने के साथ ही सभी विश्वविद्यालयों ने नए निर्देशों के अनुरूप दो वर्षीय पाठ्यक्रम तैयार करने की कवायद भी शुरू कर दी है। राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग ने पाठ्यक्रम संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देशों के लिए बकायदा परिषद की संबंधित शाखा के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर ली है। चौंकाने वाली बात यह है कि उच्च शिक्षा विभाग ने जनवरी के अंतिम सप्ताह में ही सभी संस्थानों को परिपत्र जारी कर निर्देश दिए थे कि 2016-17 ये कोर्स दो साल के किए जाएं। बाद में परिषद की सख्ती और इस मामले में प्रकाशित गजट नोटिफिकेशन को देखते हुए नए सत्र से ही साल के पाठ्यक्रम के संशोधित आदेश जारी करने पड़े। बढ़ाने होंगे अध्यापक राज्य में फिलहाल 850 से अधिकक बीएड कॉलेज में 90 हजार से अधिक और शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रम के 7 हजार से अधिक छात्र प्रशिक्षण ले रहे हैं। नई व्यवस्था लागू होने से सबसे अधिक समस्या निजी कॉलेजों को आएगी। इसमें बीएड के शिक्षक लगाने के मापदंड भी बदले जाएंगे। अध्यापकों की निर्धारित संख्या 8 से बढ़ाकर 16 की जानी है। हम राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद और राज्य सरकार के निर्देशों के तहत सत्र 2015-16 से ही पाठ्यक्रमों की अवधि एक साल से बढ़ाकर दो साल कर रहे हैं। इसके लिए नए पाठ्यक्रम तैयार करवाए जा रहे हैं। - प्रो ए.सी.एस. मदनावत,अध्यक्ष शिक्षा विभाग राजस्थान विवि

RAJASTHAN PRE-TEACHER EDUCATION TEST 2015-16

अजमेर। राज्य के विभिन्न
शिक्षक प्रशिक्षण
महाविद्यालयों में सत्र
2015-16 के बीएड पाठ्यक्रम में
प्रवेश (प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट)
पीटीईटी के लिए महर्षि
दयानंद सरस्वती
विश्वविद्यालय (एमडीएसयू ) ने
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पीटीईटी की वेबसाइट
www.ptet2015.com पर
गुरुवार से आवेदन भरे जा सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम
तारीख 18 अप्रैल है, जबकि

RPSC NE GRADE 1 POLITICAL SCIENCE KA RESULT NIKALA

1ग्रेड भर्ति राजनिति विज्ञान का परिणाम जारी
अजमेर| राजस्थानलोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा)
माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा, 2013 विषय-
राजनीति विज्ञान का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया।
परिणाम प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है, फिर भी आयोग की
सूचना को ही अधिकृत माना जाए-संपादक।
आयोग सचिव नरेश कुमार ठकराल के मुताबिक आयोग द्वारा राजनीति
विज्ञान विषय के पदों के लिए सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान
की परीक्षा 12 जुलाई 2014 को एवं राजनीति विज्ञान की परीक्षा
19 जुलाई को 2014 को आयोजित की गई। आयोग द्वारा अस्थाई रुप से

Wednesday, March 25, 2015

HSSC KE SABHI MEMBERS KA VIVRAN

HSSC - भारती को भाजपा ने दिया ईनाम, बनाया एचएसएससी का चेयरमैन

पानीपत। भाजपा सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग
(एचएसएससी) का नए सिरे से गठन करते हुए भारत भूषण भारती को
अध्यक्ष बनाया है। पांच और सदस्य बनाए गए हैं। आयोग में अम्बाला
के सांसद रतन लाल कटारिया के पीए भोपाल सिंह से लेकर,
रामबिलास शर्मा के इलेक्शन एजेंट देवेंद्र सिंह और पार्टी के
टिकटार्थी रहे विजयपाल सिंह तक को स्थान दिया गया है।
इससे पहले कांग्रेस सरकार में भी एचएसएससी के सदस्य बनाने को लेकर
भाई-भतीजावाद का आरोप लगा था। आयोग द्वारा की गई कई
भर्तियां विवादों में घिरी। प्रदेश में सत्ता ग्रहण करते ही भाजपा
ने आयोग भंग कर दिया था।

भारत भूषण भारती
पेश से एडवोकेट भारती पिहोवा (कुरुक्षेत्र) के हैं। 1980 से भाजपा में
सक्रिय। चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी रहे। भारती ने पार्टी
के लिए पर्दे के पीछे और पर्दे के आगे दोनों भूमिकाएं पार्टी में
निभाई।

बनने का कारण : सीएम के साथ अच्छी ट्यूनिंग है। सीएम की तरह
ही पंजाबी बिरादरी से हैं।

भर्ती में पारदर्शी प्राथमिकता : भारती ने कहा कि भर्ती
प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
सीएम भर्तियों के भेदभाव को खत्म करने की बात पहले ही कह चुके हैं।

10TH KI CANCEL HUA EXAM 30,31 MARCH 2015 KO HOGA

हरियाणा में दसवीं प्रथम सेमेस्टर (रि-अपीयर) एवं द्वितीय सेमेस्टर (नियमिति/रि-अपीयर) की रद परीक्षा 30 व 31 मार्च को होंगी। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड प्रशासन ने रद्द किए गए परीक्षा केन्द्रों की पुन: परीक्षाएं 30 मार्च से 31 मार्च को दोपहर 2:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को जिला मेवात में सेकेंडरी प्रथम सेमेस्टर (रि-अपीयर) की परीक्षा अंग्रेजी विषय रावमावि पुनहाना-5

12TH KA CANCEL HUA EXAM 30 MARCH KO HOGA

अमर उजाला, भिवानी
30 मार्च को होगी परीक्षा
बाहरी व आंतरिक हस्तक्षेप के चलते रद की गई सीनियर सेकेंडरी प्रथम सेमेस्टर (रि-अपीयर) एवं द्वितीय सेमेस्टर (नियमिति / रि-अपीयर) परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है।पुर्नपरीक्षा अब 30 मार्च को होगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड प्रशासन ने रद्द किए गए परीक्षा केन्द्रों की पुन: परीक्षाएं 30 मार्च को दोपहर 2:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित करवाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि 30 मार्च को जिला मेवात में सीनियर सेकेंडरी प्रथम सेमेस्टर (रि-अपीयर) की परीक्षा अंग्रेजी विषय रावमावि पुनहाना-3 के स्थान पर पुन: परीक्षा हिन्दू वमावि नूंह-4 (बी-1) में तथा जिला पलवल के यादव

7036 पदों पर लेक्चरर्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू

टीम डिजिटल / अमर उजाला, चंडीगढ़
 हरियाणा विधानसभा की कार्रवाई स्थगित होने से पहले सदन में शिक्षामंत्री पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों के लिए बड़ी खुशखबरी दे गए। शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने सदन में जानकारी दी कि हरियाणा में 7036 रिक्त पदों पर लेक्चरर्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। भर्ती प्रमोशनल कोटा के तहत रिक्त पदों पर होगी। इसके लिए भर्ती कार्यालय को निर्देश दे दिए गए है। भर्ती किए जाने वाले लेक्चरर्स में 1145 लेक्चरर मेवात कैडर के होंगे। इसके लिए 129 उर्दू अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

Guest Teachers : 15 हजार गेस्ट टीचर्स के लिए बड़ी राहत भरी खबर

 अमर उजाला, करनाल सरकार के खिलाफ छेड़ा संघर्ष रंग लाया हरियाणा के 15 हजार से अधिक गेस्ट टीचर्स का सरकार के खिलाफ छेड़ा संघर्ष रंग लाया। सरकार ने उन्हें बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने गेस्ट टीचर्स को आश्वासन दिया है कि किसी गेस्ट टीचर को नौकरी से निकाला नहीं जाएगा। जिन गेस्ट टीचर्स को पहले हटाया गया है, उन्हें भी नौकरी पर दोबारा बहाल किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश के सभी गेस्ट टीचर्स को निकालने के लिए 30 अप्रैल का अल्टीमेटम दे दिया गया था। सरकार के इसी फैसले के खिलाफ पिछले दो दिन से प्रदेशभर के हजारों अतिथि अध्यापकों ने सीएम सिटी करनाल पहुंचकर गर्जना की। दिनभर चली वार्ता और रैली के बाद गेस्ट टीचरों ने स्कूलों का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी थी। साथ ही ऐलान किया था कि यदि उन्हें नियमित नहीं किया गया तो वह अब अनिश्चितकालीन समय के लिए स्कूलों का बहिष्कार कर देंगे। आज सुबह ही गेस्ट टीचर्स के नेशनल प्रतिनिधिमंडल को शिक्षामंत्री और मुख्यमंत्री से बातचीत के लिए भी ले जाया गया था। इसी दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने गेस्ट टीचर्स को आश्वासन दिया है कि किसी गेस्ट टीचर को नौकरी से निकाला नहीं जाएगा। जिन गेस्ट टीचर्स को पहले हटाया गया है, उन्हें भी नौकरी पर दोबारा बहाल किया जाएगा।
Manveer Singh Bhullar
Breaking News............RMSA pab 2015-2016 Minutes are out.......
as predicted .....EXTREMELY SAD NEWS FOR RMSA CADRE.
‪#‎SALARY‬ CUT FOR RMSA TEACHERS 30500
# HEAD MASTER 40000
# NO SALARY FOR LAB ATTNDTS



GUEST TEACHERS MEETING WITH CM KI PURI DAASTAN

धर्मबीर कौशिक
सुबह 7.55 पर बीडीपीओ सुमित चौधरी के साथ अतिथि अध्यापकों का शिष्टमंडलसशिक्षामंत्री से वार्ता के लिए रवानाहुआ, जिसमें प्रदेशाध्यक्षराजेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में रघु शास्त्री, कुलदीप झरोली, कृष्णधारसूल, पुष्पा शर्मा व सुनीता देशवाल शामिल रही।शिष्टमंडल की वार्ता पहले शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा केसाथ हुई। उसके बाद शिक्षामंत्री शिष्टमंडल को मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के पास ले गए। जहां पर शिक्षा आयुक्त टीसी गुप्ता और शिक्षा निदेशक एमएल कौशिक की मौजूदगी में बातचीत हुई।

पहली मीटिंग इसलिए दिया चांस : प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि ये सरकार अनुभवहीन है, जबकि अधिकारी गुमराह कर रहे हैं। सरकार केसाथ यह पहली आधिकारिक मीटिंग थी। सबको लगा है कि वास्तव में सरकार सकारात्मक रूख अपना रही है। हालांकि वे इस पर विश्वास नहीं करते हैं, क्योंकि राजनीतिज्ञों की कोई

GUEST TEACHERS REGULAR KYU NAHI HUE?

Rajesh Nagar RajeshLecturer
आज तक गेस्ट टीचर्स रेगुलर नहीं हो पाये, इसमें सबसे बड़ी बाधा :-
1. अधिकतर गेस्ट टीचर गावों के बिलकुल सामान्य परिवारों से हैं।
2. गेस्ट टीचर्स किसी भी राजनेता से जुड़े हुए नहीं हैं।
3. गेस्ट टीचर्स की भर्ती बिना किसी सिफारिश या राजनितिक दखलअंदाजी के हुई थी।
4. जिसने भी गेस्ट टीचर के लिए आवेदन किया या ज्वाइन किया वो वही टीचर्स थे जिन्हें नोकरी की उस समय सबसे ज्यादा जरूरत थी।
5. क्योकि गेस्ट टीचर्स को पीरियड के हिसाब से पैसे मिलते थे इसलिए कुछ अति-बुद्धिमान लोगों ने इस नौकरी को अपने लायक नहीं समझा, जो बाद में गेस्ट टीचर्स के सामने एक बड़ी बाधा साबित हुए।
6. क्योकि उस समय जितने भी आवश्यक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले टीचर्स उपलब्ध थे, उन सबने गेस्ट टीचर्स की नौकरी स्वीकार कर ली थी । अत: प्राइवेट स्कूलों में योग्य अध्यापकों का टोटा पड़ गया। उन स्कूलों से सम्बंधित लोग भी बाद में गेस्ट टीचर्स के नियमितीकरण ने बाधा बने।

LTC RELEASED FOR ALL EMPLOYEES IN HARYANA

हरियाणा सरकार के जारी आदेश-Haryana govt. has ordered to draw LTC of all the employees upto 31st march 2015. Deptt.has issued sufficient budget.
जारी हुए आदेश पत्र

LOCAL HOLIDAY LIST FOR SESSION 2015-16 IN EDUCATION DEPARTMENT FOR ALL DIST.


गेस्ट टीचर मामले में अगली तारीख आठ अप्रैल

Highcourt ne TC Gupta aur Sumedha Kataria ko contempt of court ka notice diya. 18 march ko 1 hafte me regular PGT bharti ki sifarish bhejne aur 4074 Guest ko hataane ka diya tha affidevit. 1 week poora hone par bhi nahi di court ko action ki jankari. 8 april ko pesh hokar jawaab dena hoga.

GUEST TEACHERS ATTENDANCE BAARE

सभी गेस्ट अपने -2 स्कूल में हाजिरी रजिस्टर में 20 ,21 और 24 मार्च की on strike ही बरवाएं क्योंकि ऐसा करने से जब तक विभाग द्वारा सैलरी काटने के आदेश नही आएंगे तब तक आपकी सैलरी नही काट पाएंगे और आपका पूरा वेतन निकलेगा । सभी ग्रुप में ये जानकारी डाल दें क्योंकि साथियो के बार-2 फोन आ रहे है कि क्या करे और जिनकी ड्यूटी 6-8 की परीक्षा में लगी है वो उन स्कूलों में ज्वाइन करे और बाकि अपने स्कूल में ज्वाइन करे । अगर कोई स्कूल हेड कहे की आपकी जगह हमने परीक्षा लेने के लिए किसी और को नियुक्त कर लिया है तो वो अपने स्कूल में ज्वाइन करे ।-राजेंदर शास्त्री

Tuesday, March 24, 2015

GUEST TEACHERS KA DHARNA APRIL TAK STAGIT


SUPREME COURT NE DHARA 66 A RADH KI

S.Court : सोशल मीडिया पोस्ट पर नहीं होगी जेल, धारा 66A रद
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम
की धारा 66A पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए इसे अंसवैधानिक
घोषित करते हुए रद कर दिया। न्यायालय ने अहम फैसला सुनाते हुए
कहा कि आईटी एक्ट की यह धारा संविधान के अनुच्छेद 19(1) A
का उल्लंघन है, जोकि भारत के हर नागरिक को "भाषण और
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार" देता है। कोर्ट ने कहा,
धारा 66A अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार का हनन है।
अदालत के आदेश के बाद अब फेसबुक, ट्विटर, लिंकड इन, व्हाट्स एप

खट्टर सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का गठन किया

 हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का खट्टर सरकार ने गठन कर दिया है।इस आयोग में चैयरमेन के पद का कार्यभार पिहोवा के भारत भूषण को सौंपा गया है और उनके साथ पांच सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है।इन सदस्यों में पंचकूला की नीलम अवस्थी,महेंद्रगढ़ से देवेन्द्र सिंह,करनाल से अमरनाथ शुक्ला, यमुनानगर के भोपाल सिंह और सफीदों के विजयपाल सिंह के नामों पर सरकार ने अपनी मुहर लगाई है।

1 अप्रैल से हो सकता हैं समैस्टर सिस्टम खत्म

 पहली अप्रैल से प्रदेश में समैस्टर सिस्टम प्रणाली को खत्म किया जा सकता है। यह बात हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सोनीपत के पदाधिकारियों की ओर से कही जा रही है क्योंकि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष संजीव मोर के नेतृत्व में कुछ समय पहले गुडग़ांव में एस.सी.ई.आर.टी. के निदेशक से मिला था। निदेशक ने प्रतिनिधिमंडल को बताया है कि अध्यापक संघ के साथ हुई बैठक में इसका फैसला लिया जा चुका है और यह भी तय हुआ कि आगामी सत्र में स्कूल स्तर की परीक्षाएं स्कूल विशेष में न होकर वहीं के स्टाफ द्वारा आयोजित होंगी। 5वीं और 6वीं के प्रश्न पत्र जिला स्तर पर डी.ई.ई.ओ. तैयार करेंगे और उन्हें वितरित करने का जिम्मा भी उन्हीं का होगा। दरअसल प्रदेश में 8वीं की बोर्ड परीक्षा दोबारा शुरू होने के साथ ही स्कूलों और

GUEST TEACHERS KI MAHARELLY PAR FB PAR GUESTS KI VICHAAR

ऐसा लग रहा हैं कि कुछ खूनी संघर्ष तो कुछ आत्मबलिदान के लिए अपने आप को पूरी तरह तैयार कर चुके हैं
यदि शीघ्रताशीघ्र समस्या का हल नही खोजा गया तो घटना हरियाणा राज्य के भावि इतिहास में सदैव वेदना देने वाली साबित होने वाली है।
यदि स्थिति बिगडी तो भाजपा सत्ता के मद में विनाशक हो जाने वाली पार्टी के तौर पर जानी जाऐगी।
JALD HI OR UPDATE BHI

MAHILAON KA FOOTA BJP PAR GUSSA


KARNAL ME MAHA PADAV GUEST TEACHER KA

हक के लिए गरजे गेस्ट टीचर, डाला डेरा एक दिन के लिए कक्षाओं का किया बहिष्कार, खाप पंचायतों का भी मिला समर्थन अमर उजाला ब्यूरो करनाल। नियमितीकरण की मांग को लेकर सोमवार को शहीदी दिवस पर प्रदेशभर के हजारों अतिथि अध्यापकों ने करनाल पहुंचकर गर्जना की। दिनभर चली वार्ता और रैली के बाद गेस्ट टीचरों ने मंगलवार को स्कूलों का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी। साथ ही ऐलान किया कि यदि उन्हें नियमित नहीं किया गया तो वह अब अनिश्चितकालीन समय के लिए स्कूलों का बहिष्कार कर देंगे। इस दौरान प्रदेशभर के अतिथि अध्यापकों ने वादा पूरा नहीं होने तक कर्णनगरी में ही डटे रहने का ऐलान भी कर दिया। बच्चों सहित पहुुंची महिलाएं भी इस दौरान पांडाल में ही डटी रहेंगी। मौके पर भाजपा सरकार सहित विपक्ष पर भी इस मामले को लेकर उनकी आवाज नहीं उठाने को लेकर निशाना साधा गया। इस दौरान वर्ष 2012 में मारी गई गेस्ट अध्यापक राजरानी को सहित शहीदों को गेस्ट टीचर्स ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित

GUEST TEACHERS NE KARNAL ME DAALA DERA

वादा निभाओ रैली | हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के बैनर तले सीएम के निर्वाचन क्षेत्र करनाल में डटे प्रदेशभर से आए शिक्षक संजय आहूजा / अमित सैनी | फतेहाबाद / रेवाड़ी सरकारीसेवा में समायोजन का सपना देख रहे सरकारी स्कूलों की कंप्यूटर फैकल्टी को हटाने के आदेश जारी हो गए हैं। कंप्यूटर टीचरों की भर्ती तीन कंपनियों के माध्यम से हुई थी। सरकार ने अनियमितता बरतने पर इन कंपनियों के कांट्रेक्ट रद्द कर दिए। दिलचस्प है कि कंप्यूटर टीचर ही नियोक्ता कंपनियों का कांट्रेक्ट रद्द करने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे। सेकेंडरी एजूकेशन विभाग के निदेशक एमएल कौशिक ने बताया कि तीनों कंपनियों श्रीराम न्यू हॉरीजन, भूपेंद्रा सोसायटी ट्रांसलाइन टेक्नोलॉजिस को टर्मिनेट कर दिया गया है। बैंक गारंटी को जब्त करके कंप्यूटर शिक्षकों का भुगतान किया जाएगा। इधर, आईसीटी के चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर एचआर सतीजा ने सोमवार को सभी डीईओ को कहा कि कंप्यूटर फैकल्टी की सेवाएं लेना बंद करे। प्रदेश के 2622

सीएम को घास पर चादर बिछा कर चैन की नींद नहीं लेने देंगे रोजगार का दिया वास्ता

सीएम को घास पर चादर बिछा कर चैन की नींद नहीं लेने देंगे रोजगार का दिया वास्ता आंदोलन|सेक्टर-12 में अतिथि अध्यापकों ने भरी हुंकार-हमारे साथ धोखा हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे
 भास्कर न्यूज | करनाल   अपनारोजगार छीने जाने की आहट से अतिथि अध्यापकों में गहरा रोष व्याप्त है। रोजगार बचाने के लिए प्रदेशभर के अतिथि अध्यापकों ने कर्ण की धरा से सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। अध्यापक नेताओं ने ऐलान किया कि अगर इस बार उनके साथ धोखा हुआ तो तुरंत मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अगर सरकार ने अतिथि अध्यापकों को नियमित नहीं किया तो मुख्यमंत्री को हरी-हरी घास पर चद्दर बिछाकर चैन की नींद नहीं लेेने देंगे। सेक्टर-12 हुडा ग्राउंड में सुबह 10 बजे ही अतिथि अध्यापकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। दोपहर 12 बजे तक पंडाल पूरी तरह फुल हो गया था। पंडाल कम पड़ने पर उसे बढ़वाया

GUEST TEACHERS KA MAHA PADAV KARNAL ME

अश्विनी शर्मा, करनाल 1पिछले 10 साल से आंदोलन की राह पर डटकर नियमित होने की मांग पर अड़े अतिथि शिक्षकों के सामने एक बार फिर ताकत दिखाने का समय आ गया है। इससे पहले भी करीब 10 बार महापड़ाव के रूप में आंदोलन हो चुका है, लेकिन किसी न किसी वजह से ठोस परिणाम हाथ में आए बिना ही आंदोलन को स्थगित कर दिया गया। इस समय फिर महापड़ाव सीएम सिटी में डाल दिया गया है। इस बार अतिथि शिक्षकों ने ठान लिया है कि उनके पक्ष में पुख्ता निर्णय नहीं आने तक मैदान नहीं छोड़ा जाएगा। एक अदद सवाल यही है कि क्या अतिथि शिक्षकों का यह महापड़ाव रंग लाएगा या फिर पूर्व में हुए आंदोलन की तरह ही महज आश्वासन पर फिर शिक्षक मान जाएगा। 1 अतिथि अध्यापक संघ के बैनर तले लगातार संघर्ष कर रहे शिक्षकों के सामने बहन राजरानी की शहादत है तो साथ ही परिवार के सामने खड़े हो रहे रोजी रोटी का संकट भी। अतिथि शिक्षक मानते हैं कि एक ओर वह नियमित होने के वादे पर भाजपा के साथ चल दिए थे और दूसरी

KARNAL ME RAAT KO DERA DALE GUEST TEACHERS

 आज़ादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब रात को 10000 से अधिक 

अतिथि अध्यापको ने धरना दिया है ।घर परिवार को छोड़कर अपने हक़ 

के लिए लड़ रही कौम को सलाम

Monday, March 23, 2015

SABHI GUEST BHAI KAL 24 MARCH KO BHI KARNAL PAHUNCHE

आदरणीय साथियो HAAS-22 ने लिया फैसला जब तक मांग नही मांग ली जाती तब तक महा पड़ाव करनाल में जारी रहेगा ।अभी भी हजारो की संख्या में गेस्ट करनाल में जमे हुए है इसलिए जो साथी आज किसी कारण से नही पहुंचे वो सभी सुबह 9 बजे तक हर हाल में करनाल पहुंचे और तब तक लगातार स्कूलों का बहिस्कार जारी रहेगा । इसलिए कोई भी साथी स्कूल न जाये और करनाल पहुंचे ।-समस्त कमेटी हास-22 ।


23 MARCH 2015 GUEST MAHA RELEY KI NEWS

बहनों ने भी अपना फर्ज पूरा किया और अपने रोजगार की लड़ाई भाईओ के साथ करनाल में रात में भी पुरे जोश में ।



नियमित की घोषणा होने तक गेस्ट टीचरों ने करनाल में डाला महापड़ाव 
रोजगार बचाओ - वादा निभाओ महाआक्रोश रैली कर सीएम सिटी करनाल में गरजे गेस्ट टीचर
बीजेपी पर लगाया वायदाख़िलाफ़ी का आरोप 
सर्व कर्मचारी संघ व महासंघ की यूनियनों ने बिजली , रोडवेज व स्कूलों को बंद करने की दी चेतावनी 
खाप पंचायतों , सर्व कर्मचारी संघ व हरियाणा कर्मचारी महासंघ सहित प्रदेश की अनेक यूनियनो ने किया समर्थन । 
प्रशासन ने सरकार से मंगलवार को मिलवाने का दिया आश्वाशन 
गेस्ट टीचर अड़े - वार्ता सफल होने तक बच्चों सहित डटे रहेंगे पंडाल में
महिलाएं भी डटी रहेगी रात को। 
करनाल - हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के समर्थन में करनाल में हुई महाआक्रोश रैली में प्रदेश के15 हजार गेस्ट टीचरों के साथ साथ सर्व कर्मचारी संघ व महासंघ के सभी संगठनो ने गेस्ट टीचरों को समर्थन दिया और सभी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने एक भी गेस्ट टीचर को हटाया और घोषणा पत्र में किए गए वायदे के अनुसार समय रहते नियमित नहीं किया तो वो प्रदेश में बिजली , पानी , रोडवेज का चक्का जाम व सभी स्कूलों को ताला लगाने का काम करेंगे। गेस्ट टीचरों ने विभाग व सरकार पर षड़यंत्र के तहत कोर्ट में झूठे आकड़े पेश कर कोर्ट को भी गुमराह करने का आरोप लगाया। प्रशासन ने सरकार से मंगलवार को मिलवाने का समय दिया है लेकिन गेस्ट टीचरों ने वार्ता सफल होने तक बच्चों सहित पंडाल में ही डटे रहने का निर्णय लिया है। वहीं इस दौरान महिलाएं भी महापड़ाव में रात को भी डटी रहेंगी। 
प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा शास्त्री ने कहा कि दिल्ली के जंतर मंत्र पर 19 फ़रवरी को लिखित में रामबिलास शर्मा ने गेस्ट टीचरों को पक्का करने का आस्वाशन दिया था और साथ ही बीजेपी ने चुनाव से पहले घोषणा पत्र में वायदा किया था कि बीजेपी सरकार बनते ही सभी 15 हजार गेस्ट टीचरों को एक कलम से नियमित किया जाएगा और पिछले 9 सालों का एरियर भी दिया जाएगा। लेकिन सरकार बनते ही वायदे के विपरीत सत्ता के नशे में चूर बीजेपी सरकार ने कलम का दुरूपयोग करते हुए गेस्ट टीचरों को हटाना शुरू कर दिया है। राजेंद शास्त्री ने बताया कि गेस्ट टीचरों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि रोजगार बचाने के लिए अगर बहन राजरानी की तरह गेस्ट टीचरों को खून की होली भी खेलनी पड़ी तो गेस्ट टीचर किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटेंगे। 
संघ के प्रदेश प्रवक्ता अजय लोहान ने कहा कि गेस्ट टीचरों में सरकार के खिलाफ भारी रोष व गुस्सा है। उन्होंने बताया कि अपना रोजगार छिनता देख गेस्ट टीचर मरने व मारने पर उतारू है। देश के शहीदों की तरह गेस्ट टीचर भी कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शहीदों ने कुर्बानी देकर देश को बचाया था उसी प्रकार बहन राजरानी की तरह उन्हें अगर और भी कुर्बानी देनी पड़ी तो वो पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि या तो सरकार उन्हें तुरंत प्रभाव से नियमित करे अन्यथा इस दौरान अगर किसी भी प्रकार की अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। 
कर्मचारी संगठनों ने दी चेतावनी - प्रदेश की सभी यूनियनो ने रैली में पहुंचकर सरकर द्वारा गेस्ट टीचरों को हटाने की बात का विरोध कर उनके पूर्ण समर्थन का ऐलान किया। कर्मचारी संगठनों के प्रधान मास्टर बलबीर सिंह , धर्मेन्द्र ढांडा , कुलभूषण शर्मा , फुलकुमार पेटवाड़ , कृष्ण मलिक व प्रदीप सरीन आदि ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गेस्ट टीचरों को जल्द ही नियमित नहीं किया तो सभी यूनियन मिलकर बिजली , रोडवेज व स्कूलों को बंद करने का काम करेंगे। उन्होंने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द अपना वायदा निभाते हुए गेस्ट टीचरों को नियमित करे। 
इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय संघ 93 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के राज्य संगठन सचिव मास्टर बलबीर सिंह , राज्य उपप्रधान महिपाल चमरोड़ी , उपप्रधान धर्मेन्द्र ढांडा ,राज्य सचिव जगतार सिंह , सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान ओम प्रकाश सिंहमार , जिला प्रधान अनिल कुमार , हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ 70 संबंध हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सरीन , मुख्य संगठन सचिव कुलभूषण शर्मा , कोषाध्यक्ष दिलबाग अहलावत , विधुत निगम यूनियन के सचिव कृष्ण मलिक , मास्टर फुलकुमार पेटवाड़ , प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र शास्त्री , कुलदीप झरोली , रणधीर मोर , शशि भूषण , अजय लोहान , सुभाष रावीश , सुखबिंदर बट्टन , कृष्ण धारशूल , अशोक शर्मा , पुष्पा , निष्ठा , सुनीता , कविता , गीतांजलि आदि के अलावा राज्य कार्यकारिणी व जिला प्रधानो ने सम्बोधित किया।

Friday, March 20, 2015

23 MARCH KO HOGI GUEST TEACHERS KI KARNAL ME "रोजगार बचाओ वादा निभाओ" MAHA RELLEY

आज की जींद मीटिंग में सर्वसमति से फैसला लिया की 23 को 11 am पर करनाल में रोजगार बचाओ वादा निभाओ रैली की जायेगी।सभी साथियो को सूचित किया जाता हे की कल बी स्कुलो का बहिष्कार किया जायेगा और बीएओ ऑफिस में विरोध किया जायेगा कोई बी साथी स्कुल में कल ना जाये। जय एकता जय संगर्ष निवेदक:समस्त हास22 स्टेट कमेटी

RAM BHILAS SHARMA DWARA GUEST TEACHERS KO DIYA GAYA LETTER


EK KAVITA GUEST TEACHERS PAR BY Dr. Sulaxna Ji

Dr. Sulaxna Ji
हरियाणा के अतिथि अध्यापक की दर्द भरी कहानी

तुमसे हमें ये उम्मीद नहीं थी,
तुम भी दिल फरेब निकले।
कल तक मासूम लगते थे तुम्हें,
आज हम में हजारों ऐब निकले।

जिस माली ने इस बाग़ को लगाया,
वही माली वक़्त पर धोखा दे गया।
कोई भी आये और उजाड़ कर चल दे,
ऐसा वो दुनिया को मौका दे गया।

ऐ दोस्त! ना ही किसी ने समझा हमको,
ना ही किसी ने हमारे दर्द को जाना।

GUEST TEACHERS NE 20 MARCH KO HARYANA SARKAR KI VAADAKHILAF KE KHILAF KIYA PARDARSHAN





 

AB GUEST TEACHERS KI NIGAH 25 MARCH PAR


Tuesday, March 17, 2015

GRADE III SHIKSHAK BHARTI ME 60% SE KAM MARKS WALE SAMIL HONGE

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2013 के मामले में अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) में 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले याचिकाकर्ताओं को भी चालू भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश दिए हैं। याचिकाकर्ता शैलेन्द्र पाटीदार, संजय सुथार व अन्य की ओर से अधिवक्ता हनुमानसिंह चौधरी, डॉ. नूपुर भाटी व अन्य वकीलों ने न्यायालय में कहा कि राज्य सरकार ने ही विज्ञप्ति में आरक्षित वर्गो को आरटेट में 60 प्रतिशत उत्तीर्णाक में अलग-अलग वर्गवार छूट प्रदान की थी। उच्च न्यायालय की खण्डपीठ ने विकास कुमार अग्रवाल के मामले में आरटेट में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त अभ्यर्थियों को ही योग्य माने जाने का जो निर्णय दिया था, उस पर उच्चतम न्यायालय ने स्थगन आदेश जारी कर दिया। अधिवक्ताओं ने यह भी तर्क दिया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2012 में भी विज्ञप्तिनुसार

Schedule for Last chance of verification of Thumb impression of newly selected JBT Teachers

Monday, March 16, 2015

COMBINED MEDICAL SERVICES EXAMINATION 2015

COMBINED MEDICAL SERVICES EXAMINATION 2015
The Union Public Service commission will hold the Combined Medical Services Examination 2015 on 28th June, 2015. The examination will be held at various centres across the country.
Medical Officer : 1402 posts, Age Limit : Candidates must not have attained the age of 32 years on 1st January, 2015. Relaxation in the upper age limit as per Govt. of India rules, Qualification : A candidate must have passed the written and practical parts of final MBBS Examination.
Assistant Divisional Medical Officer in the Railways. : 600
Assistant Medical Officer in Indian Ordnance Factories Health Services : 39
Junior Scale Posts in Central Health Services. : 391
General Duty Medical Officer Gr-II in East Delhi Municipal Corporation, North Delhi Municipal Corporation and South Delhi Municipal Corporation : - 372

UP MODEL SCHOOLS ME 2051 TGT POST ADVERTISEMENT

लखनऊ। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान केतहत सूबे में खुलने वाले मॉडल स्कूलों में 2051 शिक्षकों की भर्ती का कार्यक्रम घोषितकर दिया गया है। ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) की भर्ती के लिए 17 मार्च को विज्ञप्ति जारी होगी। इसी दिन से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि छह अप्रैल है।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. हृषिकेश भास्कर ने इसका भर्ती कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके अनुसार आवेदन शुल्क जमा करने के लिए ई-चालान प्रिंट करने की अंतिम तिथि भी छह अप्रैल रखी गई है। बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी छह अप्रैल है।चालान भरते हुए आवेदन पत्र पूर्ण करने की अंतिम तिथि सात अप्रैल है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. हृषिकेश भास्कर ने इसका भर्ती कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके अनुसार आवेदन शुल्क जमा करने के लिए ई-चालान प्रिंट करने की अंतिम तिथि भी छह अप्रैल रखी गई है। बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी छह अप्रैल है।चालान भरते हुए

Saturday, March 14, 2015

CWP 4350 OF 2015 IN WHICH JBT IS GIVEN STAY AGAINST SHOW CAUSE NOTICE

2011 जेबीटी भर्ती में स्टेट परीक्षा मामले की थम्ब इम्प्रेशन जाँच रिपोर्ट के आधार पर 778 जेबीटी शिक्षकों को जारी किए गए शो कॉज नोटिस मामलों में से एक जेबीटी शिक्षक अजय कुमार छिकारा (सोनीपत) ने उसे शो कॉज नोटिस जारी करने को हाईकोर्ट में अपने वकील जगबीर मलिक के माध्यम से चुनोती दी थी जिस पर 12-03-2015 को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग के अधिकारिओं को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है और हाईकोर्ट ने आगामी आदेशों तक याचिकाकर्ता अर्थात अजय कुमार छिकारा जेबीटी शिक्षक के खिलाफ कोई भी एक्सन लेने से रोक लगा दी है। हाई कोर्ट द्वारा अजय कुमार छिकारा जेबीटी शिक्षक के केस में पारित अंतरिम आदेश का ब्यौरा निम्न हैं----
CWP No.4350 of 2015
Ajay Kumar Chhikara vs. The State of Haryana and others
Present:- Mr. Jagbir Malik, Advocate, for the
petitioner.
----
Notice of motion.
On the asking of the Court, notice on behalf of the Statehas been accepted by Mr. Harish Rathee, Sr. D.A.G., Haryana.
Two copies of the petition be supplied to learned Statecounsel during the course of the day.
Adjourned to 19.03.2015.
Reply be filed meanwhile.
The concerned authorities are directed not to take anyaction against the petitioner till further orders.
(DAYA CHAUDHARY)
JUDGE
12-03-2015

Saturday, March 7, 2015

LETTER BY BSEH TO ALL DEO AND CENTRE SUPREINTENDENT

From
Secretary
Board of School Education Haryana
Bhiwani 127021
Dear DEO's and Center Superintendents
Please ensure that Question Paper of second shift shall not be opened before 2:10 PM and will be opened in front of the following.
1. Center in Chief
2. Center Superintendent
3. Clerk / Supervisor
3. One Representative of DEO
Thanks and Regards,
Board of School Education Haryana
Helpline Number 01664-254000 ( 09:00 AM to 05:00 PM )

MARCH EXAM SARVYER AAYENGE DUSRE SCHOOL SE


March Exams : मासिक परीक्षा लेने के लिए
अब दूसरे स्कूलों के शिक्षक आएंगे ।
शिक्षाविभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में
भी मंथली टेस्ट के
लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। वहीं विभाग ने
टेस्ट को लेकर कुछ
बदलाव भी किए हैं। एक तो इस बार एक दिन में
एक
ही परीक्षा होगी वहीं परीक्षा मूल्यांकन में
किसी तरह
की गड़बड़ी हो, इसके लिए अध्यापकों को अदल-
बदल कर दूसरे
स्कूलों में लगाया जाएगा।

Wednesday, March 4, 2015

CHANDIGARH TGT EXAM KI ANSWER KEY FOR COMMAN PAPER,MATHS,SCIENCE AND SOCIAL SCIENCE

[Question Booklet with Answer Key for the post of TGT]
1.)TGT Common (Paper-1)Set-A  Set-B  Set-C  Set-D
2.)TGT English (Paper-2)upload on 11-3-2015
3.)TGT Mathematics (Paper-2)Set-A  Set-B  Set-C  Set-D
4.)TGT Music (Paper-2)upload on 11-3-2015
5.)TGT Fine Arts (Paper-2)upload on 11-3-2015
6.)TGT Hindi (Paper-2)upload on 11-3-2015
7.)TGT Punjabi (Paper-2)upload on 11-3-2015
8.)TGT Sanskrit (Paper-2)upload on 11-3-2015
9.)TGT Physical Education (DPE) (Paper-2)upload on 11-3-2015
10.)TGT Home Science (Paper-2)upload on 11-3-2015
11.)TGT Science (Non-Medical) (Paper-2)Set-A  Set-B  Set-C  Set-D
12.)TGT Science (Medical) (Paper-2)Set-A  Set-B  Set-C  Set-D
13.)TGT Social Science (Paper-2)Set-A  Set-B  Set-C  Set-D
NOTE: For Paper-1 of all subjects and Paper-2 of TGT (Social Studies, Medical, Non-Medical and Mathematics) date(s) regarding uploading of answer key and submission of obiections are 3-3-2015 at 2:00 pm and the objections can be submitted by 9-3-2015 up to 5:00 pm by only online performa submission.(i.e. sent by post/in-persion will not be entertained).

HTET : एचटेट ऑनलाइन करने की तैयारी

 शिक्षकपात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें दूर-दराज के जिलों में जाकर परीक्षा देने से छुटकारा मिलने की उम्मीद है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की योजना कारगर होती है तो एचटेट अब ऑनलाइन हो सकेगा। एचटेट की शुरुआत वर्ष 2008 में की थी। अभी तक प्रावधान है कि अभ्यर्थियों को दूर- दराज के जिलों में बनाए गए सेंटरों पर परीक्षा देनी होती है। बोर्ड बुधवार से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराएगा, जिस कारण पूरे मार्च माह में बोर्ड इन परीक्षाओं में ही व्यस्त रहेगा। उम्मीद है कि बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने के बाद अप्रैल माह के मध्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा कराई जा सकती है। बोर्ड की योजना है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों को ऑनलाइन और ऑफ-लाइन दोनों विकल्प दिए जाएं, जिससे परीक्षार्थी सुविधा के अनुसार विकल्प चुन सकेंगे। दूर-दराज के जिलों में बनने वाले सेंटरों पर परीक्षा देने से मिलेगा छुटकारा

ART AND CRAFTS TEACHERS KO DIVISION BANCH SE RAHAT NAHI


AAJ 4 MARCH 2015 KA HARYANA BOARD KA ENGLISH PAPER CANCEL HUA


DUSRE SCHOOL TEACHERS JANCHENGE ANSWER SHEET