Tuesday, November 19, 2013

JEE 2014 KE FORM 26 DECEMBER TAK APPLY KARE

JEE - 26 दिसंबर तक भरें जेईई मेन के फार्म आईआईटी, एनआईटी और ट्रिपल आईटी में एडमिशन के लिए प्रस्तावित ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मेन 2014 के ऑनलाइन फार्म अब 26 दिसंबर तक भरे जाएंगे। पहले यह तारीख 16 दिसंबर थी। एंट्रेंस टेस्ट के आयोजक सीबीएसई ने आखिरी तारीख का सर्कुलर जारी कर दिया है। वेबसाइट का लिंक भी जारी हो गया है, इसके माध्यम से ऑनलाइन फार्म भरा जाना है। फार्म भरने की प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होगी। जेईई मेन का ऑफलाइन आयोजन छह अप्रैल 2014 को होगा। बीई/बीटेक का
फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स का पहला पेपर सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक होगा। बीआर्क/ बी. प्लानिंग का दूसरा पेपर 2 से 5 बजे तक होगा। इस एंट्रेंस टेस्ट का ऑनलाइन फार्म भरने वाले सामान्य, ओबीसी संवर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये और एससी, एसटी एवं सभी संवर्ग की लड़कियों को 500 रुपये फीस जमा करनी होगी। यह फीस सेंट्रल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक में जमा होगी। फोन पर हुई बातचीत में सीबीएसई के चेयरमैन प्रो. विनीत जोशी ने बताया कि बीई/बीटेक और बी. आर्क/बी. प्लानिंग का कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट 9, 11, 12 और 19 अप्रैल को होगा। दोनों एंट्रेंस टेस्ट का फार्म भरने वाले सामान्य, ओबीसी अभ्यर्थियों को 1800 एवं 900 रुपये और एससी, एसटी, सभी संवर्ग की लड़कियों को 1400 एवं 700 रुपये फीस जमा करने होंगे। ये टेस्ट एक पॉली व जरूरत के हिसाब से दो पालियों में भी कराए जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment