Thursday, November 21, 2013

AMBALA KE 38 EXPERINCE CERTIFICATE KI HOGI JANCH

हरियाणा अध्यापक भर्ती बोर्ड की ओर से चयनित पीजीटी अध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जिला अंबाला से करीब 38 प्रमाणपत्र जारी हुए हैं, जबकि अंबाला के निवासी अध्यापकों की संख्या 30 के आसपास है। अब इन स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तय तिथि को पंचकूला कार्यालय में पूरे रिकार्ड के साथ पहुंचें। सरकार ने पीजीटी अध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन निकाला था। आवेदन के बाद हुई प्रक्रिया के बाद अध्यापकों की लिस्ट तो फाइनल कर ली गई, जबकि अब इन उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए अध्यापन अनुभव प्रमाणपत्रों पर संशय की तलवार लटक गई है। सूत्र बताते हैं कि कुछ अनुभव
प्रमाणपत्र ऐसे हो सकते हैं, जो फर्जी जारी किए हों। इसी पर अब संशय की तलवार लटक गई है। ऐसे में अब इन पीजीटी अध्यापकों के प्रमाण पत्रों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। निदेशक सैकेंडरी शिक्षा, हरियाणा पंचकूला ने अपने पत्र क्रमांक 6/4-2013 दिनांक 19 नवंबर 2013 के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे इन विद्यालयों को सूचना दें कि वे तय की गई तिथि पर पंचकूला स्थित विभाग के कार्यालय में पहुंचें। ------ यह स्थिति है अंबाला की प्रदेश भर में ऐसे पीजीटी, जिनके अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच की जानी है, की संख्या 1038 है। इनमें इतिहास, केमिस्ट्री, कॉमर्स, भूगोल, मैथ, होम साइंस, फिजिक्स, पॉलीटिकल साइंस, साइकॉलजी, पंजाबी तथा समाज शास्त्र के पीजीटी हैं। जिला अंबाला से जारी किए गए प्रमाण पत्रों की संख्या करीब 38 है। इनमें से लगभग 30 ऐसे हैं, जो अंबाला के ही रहने वाले हैं। कुछ पीजीटी ने तो दो या तीन स्कूलों से अध्यापन प्रमाणपत्र जारी करवा रखे हैं। ------- ‘निदेशक सेकेंडरी एजूकेशन की ओर से पत्र जारी हुआ है, जिसमें निर्देश हैं कि पीजीटी आवेदकों को अंबाला के जिन स्कूलों ने प्रमाणपत्र जारी किए हैं, वे 21 नवंबर को पंचकूला में रिकार्ड लेकर पहुंचें। इसके लिए सभी स्कूलों को सूचित किया जा रहा है।’ - सुमन मुंजाल, खंड शिक्षा अधिकारी ये तिथियां की गई हैं तय जारी किए गए पत्र के अनुसार 21 नवंबर को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और कैथल के स्कूलों द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच होगी। इसी तरह 22 नवंबर को हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी और जींद, 25 नवंबर को रोहतक, सोनीपत, करनाल, पानीपत, झज्जर तथा 26 नवंबर को गुड़गांव, रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, मेवात (नूंह) के स्कूलों द्वारा जारी अध्यापन अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच होगी।

No comments:

Post a Comment