Tuesday, November 5, 2013

20 THOUSAND D.ED KO MILEGA 11 NOVEMBER KO DIPLOMA

प्राथमिक शिक्षक (डीएड) की ट्रेनिंग पूरी कर चुके करीब 20 हजार डिप्लोमाधारक 11 नवंबर को मैरून रंग का पटका पहनकर डिप्लोमा प्राप्त करेंगे। इस संबंध में एससीईआरटी और शिक्षा विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। ये प्राथमिक शिक्षक हाल ही में इंटर्नशिप पूरी कर चुके हैं। डीएड कोर्स धारकों को पूरे सम्मान के साथ शिक्षा विभाग डिप्लोमा प्रदान करने जा रहा है। एससीईआरटी, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं अध्यापक शिक्षा परिषद गुड़गांव की बेबसाइट पर जारी निर्देश के अनुसार आगामी 11 नवंबर को राज्य भर के करीब 20
हजार भावी प्राथमिक शिक्षकों को एक ही दिन एक साथ 11 बजे यह डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे। डिप्लोमा प्राप्त करते समय ये भावी शिक्षक बाकायदा महरून रंग का पटका पहनेंगे। इस बारे में राज्य के करीब 320 डीएड कालेजों, डाइट और गैटी में सूचना भेज दी गई है। एससीईआरटी और शिक्षा विभाग ने संबंधित कालेजों को अपने-अपने संस्थान में यह समारोह आयोजित कर यह डिप्लोमा प्रदान किए जाने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

No comments:

Post a Comment