हरियाणा रोडवेज कर्मचारी और परिवहन मंत्री के बीच बैठक में रही बेनतीजा हरियाणा रोडवेज ने अगले दो दिन तक पूरे प्रदेश में रोडवेज का चक्का जाम का फैसला लिया है । हरियाणा के परिवहन मंत्री आफ़ताब अहमद के साथ विभिन्न रोडवेज कर्मचारी संगठनो कि तालमेल कमेटी की बैठक के बाद हड़ताल वापस जाने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन बैठक बेनतीजा रही और कोई सहमति नहीं बन सकी जिसके बाद तालमेल कमेटी ने मंगलवार आधी रात से गुरुवार रात बारह बजे तक चक्का जाम करने का एलान कर दिया है गौरतलब है कि रोडवेज कर्मचारी यूनियन,हरियाणा सरकार द्वारा लगभग 3519 मार्गों पर निजी बस ऑपरेटरों को परमिट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं । कर्मचारिओं के इस फैसले के बाद अगले दो दिन तक हरियाणा रोडवेज के लगभग 19 हज़ार कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे और लगभग 3800 बसों का पहिया थम जायेगा । रोडवेज कर्मचारियों के
समर्थन में प्रदेश के विभिन्न विभागों के लगभग तीन लाख कर्मचारी भी हड़ताल पर रहेंगे । हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों के द्वारा हड़ताल के फैसले पर प्रदेश सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है परिवहन मंत्री आफ़ताब अहमद ने बैठक के बाद बताया कि सरकार कर्मचारिओं की मांगों को बातचीत के माध्यम से हल करना चाहती थी लेकिन कर्मचारी उनकी बात सुनने को तैयार ही नहीं थे । उन्होंने कहा कि सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल से निपटने कि पूरी तैयारी कर ली है उन्होंने कहा अगले दो दिन भी पहले की तरह ही यातायात सुविधाएँ सुचारु रूप से जारी रहेंगी । हरियाणा रोडवेज कर्मचारी निजी बसों को परमिट दिए जाने के मामले में आरपार की लड़ाई के मूड में नज़र आ रहे हैं क्यूंकि उन्होंने ऐलान किया है कि दो दिन की सांकेतिक हड़ताल के बाद 23 नवमबर को रोहतक में तालमेल कमेटी की बैठक में होने वाली बैठक में अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला भी लिया जा सकता है ।
No comments:
Post a Comment