Sunday, November 24, 2013

AB LECTURERS PAR KARVAHI KO TYAR EDUCATION DEPARTMENT

बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं होने से कठघरे में शिक्षा विभाग अब कार्रवाई के मूड में आ गया है। विभाग की निदेशक सुरीना राजन ने मूल्यांकन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई के साथ ही बोर्ड को वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। 1शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव सुरीना राजन ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए नियुक्त किए गए लेक्चरर को रिलीव किया जा चुका है। अगर वह ड्यूटी पर हाजिर नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। 12वीं का रिजल्ट लेट नहीं होगा, मूल्यांकन कार्य में अब और देरी नहीं होने दी जाएगी। मूल्यांकन कार्य के लिए 7 नवंबर से 20 नवंबर तक पूरा किया जाना था,
लेकिन अब तक कार्य शुरू न होने से विभाग कठघरे में खड़ा है। थक हारकर स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक चंद्रशेखर को ड्यूटी पर लगाए गए स्कूल लेक्चरर को मूल्यांकन के लिए जबरन रिलीव करने के आदेश जारी करने पड़े हैं। 1इससे गुस्साए हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) ने आगामी रणनीति बनाने के लिए रविवार को झज्जर में कार्यकारिणी की राज्य स्तरीय बैठक बुलाई है। इसमें निर्णय लिया जाएगा कि विभाग द्वारा लगाई गई ड्यूटी लेक्चरर करेंगे या उग्र आंदोलन का रुख अख्तियार किया जाएगा। चूंकि बिना मांगें पूरी हुए लेक्चरर मूल्यांकन कार्य करने को तैयार नहीं हैं। मीटिंग में मुख्य रूप से राज्य प्रधान दयानंद दलाल व स्टेट कार्यकारिणी के सभी सदस्य आएंगे और कार्यवाही के बारे में फैसला लिया जाएगा। हसला के झज्जर जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह का कहना है कि उनकी मांगों को सरकार की तरफ से आश्वासनों के बाद भी पूरा नहीं किया गया है। 1फेल हुआ शिक्षा विभाग 1शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन कार्य शुरू होने से पहले अगर लेक्चररों की रणनीति भांप ली होती तो यह नौबत नहीं आती। अब हालत यह 12वीं का रिजल्ट लेट होने के आसार बन गए हैं। स्पष्ट रूप से इसका दुष्परिणाम विद्यार्थियों को छात्रों को भुगतना पड़ेगा। 1बीच का रास्ता निकाला1मार्किग के लिए लेक्चररों को रिलीव कर विभाग ने बीच का रास्ता निकाला है। अब वे पढ़ाने की जगह केवल मार्किंग करेंगे। अगर वे फिर भी नहीं आते हैं तो इसे दंडनीय मानते हुए संबंधित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। 1दसवीं कक्षा की मार्किग 25 से 1शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर सूचना डाली है कि दसवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किग का कार्य 25 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। मार्किग के लिए 5800 लेक्चरर की आवश्यकता है। सूत्र बताते हैं कि निजी स्कूलों में भी लेक्चरर की संख्या लगभग 1400 हैं। जाहिर है कि उनसे कार्य कराने के बाद भी हसला की सहायता बोर्ड प्रशासन को लेनी ही पड़ेगी। 1निजी स्कूलों के लेक्चररों से कार्य कराने का प्रयास : सचिव1शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. अंसज सिंह ने कहा कि वे प्रयास कर रहे हैं कि निजी स्कूलों के लेक्चररों से यह कार्य करवा लें। हालांकि इसके बावजूद उन्हें मार्किग करने वाले लेक्चररों की आवश्यकता रहेगी। उन्होंने इस संबंध में डीएसई से बात की थी, ताकि अंकन कार्य को सुचारु रूप से चलाया जा सके।

No comments:

Post a Comment