Wednesday, November 20, 2013

JALD HI JAARI HOGA PTI,C&V KA BAKAYA ARREAR JAARI

भिवानी : प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में तैनात शारीरिक शिक्षकों, कला अध्यापकों के साथ कटिंग व टेलरिंग के कर्मचारियों को चार साल बाद छठे वेतन आयोग में वेतन वृद्धि के बकाया एरियर का लाभ मिलने जा रहा है। हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मौलिक शिक्षा निदेशालय ने अपने आदेश पत्र क्रमांक 20-29-2011 एचआरसीएंडवी-2 दिनांक 19 नवंबर 2013 को जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि उच्च न्यायालय के 22 मई 12 के निर्णय अनुसार वित्त विभाग ने 15 नवंबर 2013 को मंत्रणा प्रदान की। इसके बाद
मौलिक शिक्षा के महानिदेशक ने 19 नवंबर को प्रदेश के सभी मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर इस आशय से अवगत करवाया है। जिला शारीरिक शिक्षक संघ के प्रधान राजेश ढांडा ने बताया कि चार साल से छठे वेतन आयोग की वेतन वृद्धि बकाया एरियर को लेकर लम्बे अर्से से संगठन संघर्षरत रहा है। राजेश ढांडा ने बताया कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश भर के पीटीआई, कलां अध्यापक, कटिंग एव टेलरिंग कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इस निर्णय में संघ के प्रधान राजेश ढांडा, बलवान सिंह, वीरेन्द्र घणघस, मोतीलाल जांगड़ा सहित शारीरिक शिक्षकों ने खुशी जताई है।

No comments:

Post a Comment