पंचकूला। गेस्ट टीचरों को रेगुलर करने की मांग मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ठुकरा दी है। राजकीय एडिड अध्यापक संघ की पांच सदस्यीय टीम के साथ हुई बातचीत में सीएम ने उनकी मांग मानने से दो टूक इनकार कर दिया।
इसके बाद संघ ने 19 अगस्त को पंचकूला में शिक्षा विभाग के मुख्यालय "शिक्षा सदन' का घेराव करने का ऐलान किया है। इससे पहले रविवार को प्रदेशभर के गेस्ट टीचरों ने पंचकूला में प्रदर्शन किया। उनके प्रदर्शन के कारण रविवार दोपहर से शाम तक, साढ़े चार घंटे पंचकूला-चंडीगढ़ रूट बंद रहा।
राज्यभर के गेस्ट टीचराें ने रविवार सुबह पंचकूला में जमा होकर चंडीगढ़ में प्रदेश सचिवालय का घेराव करने के लिए कूच किया। यह लोग सरकार की 3 साल वाली नियमितीकरण नीति के तहत खुद को रेगुलर करने की मांग कर रहे हैं। जब गेस्ट टीचरों का काफिला पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर पर पहुंचा तो चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
No comments:
Post a Comment