Friday, August 29, 2014

HARYANA GOVT. NE LAGAYA TRANSFER PAR BAN

चंडीगढ़ (ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव से पहले स्थानांतरण में उलझी हरियाणा सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए राज्य में कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगा दी है। हरियाणा सचिवालय में इन दिनों आचार संहिता के डर से ट्रांसफर को लेकर आने वाले कर्मचारियों की लंबी फौज है। हर कोई मनचाहा स्टेशन की मांग कर रहा है। सरकार ने इसमें सरकारी विभाग बोर्ड और निगम सभी तरह के तबादले शामिल किए हैं। जिस कारण मंत्रियों के कमरे से लेकर विधानसभा तक गाड़ियों की लाइन लगी है। हालात यह है कि चौथे तल पर पैर रखने की जगह नहीं है। सूत्रों के मुताबिक ट्रांसफर की लिस्ट को लेकर नेता से लेकर अधिकारी तक उलझे हैं। शिक्षा विभाग में बीते दिन ही इस तरह के आदेश लागू हो गए थे। हरियाणा में सबसे ज्यादा कर्मचारी इसी विभाग में हैं। विभाग पिछले कई दिनों से ट्रांसफर के केसों में जूझ रहा था, जब अति हो गई तो बीती देर शाम तबादलों
पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी हो गए। उधर, सर्व कर्मचारी संघ के महासचिव सुभाष लांबा ने कहा कि सरकार को बेहद जरूरी ट्रांसफरों पर रोक नहीं लगानी चाहिए।

No comments:

Post a Comment