भास्कर न्यूज | चंडीगढ़
चुनावमें कांग्रेस की साख बचाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह
हुड्डा अब कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते। अब
सरकारी स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचर्स को भी संतुष्ट करने
की कोशिश की गई है। कर्मचारियों के लिए दस वर्ष
की नियमितीकरण पॉलिसी लागू करने के बाद अब गेस्ट टीचर्स के
वेतन में बढ़ोतरी की गई है। लेक्चरर्स का वेतन 23500 से बढ़ाकर 26
हजार रुपए, टीजीटी का वेतन 19 हजार से बढ़ाकर 21 हजार
जेबीटी का वेतन साढ़े 17 हजार से बढ़ाकर 19 हजार रुपए
किया गया है। सेकंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से
वेतन वृद्धि के आदेश बीते 31 जुलाई को किए गए हैं।
सरकारी स्कूलों में कार्यरत 15 हजार गेस्ट टीचर्स को इसका लाभ
मिलेगा।
No comments:
Post a Comment