Monday, August 18, 2014

SHIKSHA VIBAG DEGA COMPUTER TEACHERS KO VETAN

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। मंत्रिमंडल ने सेवा प्रदाता कंपनियों के माध्यम से लगे कंप्यूटर टीचर्स को स्कूल शिक्षा विभाग के तहत सीधा वेतन देने का निर्णय बरकरार रखा है। शिक्षकों को उसी स्कूल में ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करने को कहा गया है, जहां वे 31 मई 2014 से पहले तैनात थे। सरकार के इस निर्णय से तीन हजार कंप्यूटर शिक्षकों को काफी राहत मिलेगी। चूंकि वे स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन लेने के लिए लंबा आंदोलन की चुके हैं।1एचटेट व बीएड परीक्षा पास करने की तिथि बढ़ी : सरकार ने पीजीटी के लिए हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा बीएड परीक्षा पास करने की अंतिम तिथि पहली अप्रैल 2015 से बढ़ाकर पहली अप्रैल 2018 कर दी है।

No comments:

Post a Comment