पंचकूला। हफ्तों तक धरना प्रदर्शन, फिर अनशन और लाठीचार्ज का दर्द झेलने के बाद आखिरकार कंप्यूटर टीचर्स की मांगें पूरी हो गईं। सेक्टर-5 में बैठे कंप्यूटर शिक्षकों को शिक्षा विभाग के डायरेक्टर विवेक अत्रे ने सोमवार शाम जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में तैनात कंप्यूटर शिक्षकों की बकाया तनख्वाह शुक्रवार तक मिल जाएगी। साथ ही निजी कंपनियों ने जिन्हें टर्मिनेट किया है, उस आदेश को रद्द किया जाएगा। हालांकि, एसोसिएशन के प्रधान बलराम धीमान ने बताया कि जब तक कंप्यूटर शिक्षकों को तनख्वाह नहीं मिल जाती, तब तक कंप्यूटर शिक्षक कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे।
No comments:
Post a Comment