Monday, August 18, 2014

ENROLLMENT STARTS FROM 18 AUGUST BY HBSE HARYANA

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से स्थाई-अस्थाई संबद्ध स्कूलों की कक्षा 9वीं 12वीं के छात्रों की सत्र 2014-2015 के लिए एनरोलमेंट रिटर्न ऑनलाइन भरी जाएगी। इस संबंध में स्कूलों को निर्देश दे दिया गया है। इसे 18 अगस्त से शुरू किया जा रहा है। ऑनलाइन फार्म भरने से पहले संबंधित वेबसाइट देखने को कहा गया है। इसके लिए निर्धारित शुल्क 100 रुपए छात्र देने होंगे। 150 प्रति रुपए अन्य राज्यों से स्थानांतरित छात्रों के लिए रखा गया है। राशि एचडीएफसी बैंक के खाता संख्या 04791000039011 में जमा कराना होगा। निर्धारित तिथियां नौवीं ग्यारहवीं कक्षा की बिना विलंब शुल्क अंतिम तिथि 06 सितंबर निर्धारित की गई है। विलंब शुल्क सहित अंतिम 13 सितम्बर तक 50 रुपए है। 20 सितम्बर तक 500 रुपए 27 सितम्बर तक 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ एनरोल किया जाएगा। बोर्ड प्रवक्ता मीनाक्षी के अनुसार दसवीं बारहवीं कक्षा की बिना विलंब शुल्क अंतिम तिथि 25 अगस्त है। विलंब शुल्क सहित अंतिम तिथि 28 अगस्त तक 50 रुपए है। 1 सितम्बर तक 500 रुपए और 4 सितम्बर तक 1000 रुपए निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि भरी एनरोलमेंट रिटर्न में शुद्धि कराने के लिए भी बोर्ड द्वारा सभी संस्थाओं को अवसर दिया जाएगा। नौवीं
ग्यारहवीं कक्षा के लिए 29 सितंबर से 5 अक्टूबर, दसवीं बारहवीं कक्षा के लिए 5 सितंबर से 8 अक्टूबर तक तिथि निर्धारित की गई है। इस सूरत में होगा एनरोलमेंट रद्द बोर्ड कार्यालय द्वारा जांच कराने पर यदि कोई एसएलसी, टीसी बोगस फर्जी पाया जाता है तो उनका एनरोलमेंट रद्द कर दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित विद्यालय स्वयं जिम्मेदार होगा। सम्बन्धित स्कूल के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एनरोलमेंट रिटर्न भरने में आई दिक्कतों को दूर करने के लिए बोर्ड की हेल्प लाइन नंबर 01664-254646 जारी किया है। किसी तरह की दिक्कत होने पर स्कूल संचालक प्रिंसिपल यहां संपर्क कर सकते हैं। महंगी हो रही है परीक्षा एनरोलमेंट के लिए पहले मैनुअली फार्म भरा जाता था। अब ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा रही है। जिससे बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़े। पहले यह फीस हरियाणा के छात्र के लिए 20 रुपए और बाहर के 50 रुपए रखी गई थी। अब इसे प्रदेश के छात्रों के लिए 100 रुपए रखा गया है। बाहर के राज्यों के छात्रों के लिए 150 रुपए हो गई है।

No comments:

Post a Comment