Friday, August 22, 2014

COMPUTER LA KO MILA AASHVASHAN

कम्प्यूटर लैब सहायकों को आश्वासन ,जल्द जारी की जाएगी अधिसूचना,धरना किया खत्म प्रदेश के करीब ढाई हज़ार कम्प्यूटर लैब सहायकों ने सरकार से आश्वासन के बाद पिछले दो दिन से चल रहा धरना खत्म कर दिया है। लैब सहायकों का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रिंसिपल ओएसडी MS चोपड़ा और शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से मिला। उनके आश्वासन के बाद लैब सहायकों ने अपना धरना खत्म करने का ऐलान कर दिया। आश्वाशन दिया गया है कि आठ जुलाई को मुख्यमंत्री के साथ हुए समझौते को लागू करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इस बारे में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके तहत सभी कर्मचारियों को सरकार के अधीन किया जायेगा और आउटसोर्सिंग करने वाली दोषी कम्पनियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। लैब सहायकों का कहना है कि अगर सोमवार तक अधिसूचना जारी नहीं की गई तो मंगलवार को फिर से सरकार के साथ बातचीत की जाएगी।

No comments:

Post a Comment