किस जिले में कौन सा अधिकारी कब करवाएगा काउंसलिंग
1. एनसीईआरटी गुड़गांव की ज्वाइंट डायरेक्टर किरणमयी 1 व 2 अगस्त को गुड़गांव, 7 व 8 को मेवात व 12-13 अगस्त को पलवल।
2. डिप्टी डायरेक्टर दिलबाग सिंह 1 व 2 को पंचकूला, 7 व 8 को करनाल, 12-13 को यमुनानगर।
3. डिप्टी डायरेक्टर आरपी सांगवान- 1 व 2 अगस्त को रोहतक, 7 व 8 को भिवानी, 12-13 अगस्त को झज्जर।
4. डिप्टी डायरेक्टर हरचरण सिंह 1 व 2 को फतेहाबाद, 7 व 8 को सिरसा, 12 व 13 को हिसार।
5. सहायक निदेशक विरेन्द्र सिंह 1 व 2 को जींद, 7 व 8 को सोनीपत, 12 व 13 को पानीपत।
6. डिप्टी डायरेक्टर एनसीईआरटी गुड़गांव सुशील बत्रा 7 व 8 को रेवाड़ी, 12 व 13 को महेन्द्रगढ़।
7. सहायक निदेशक रूपा सैनी 1 व 2 को कैथल, 7 व 8 को अंबाला, 12 व 13 को कुरुक्षेत्र।
8. प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर 1 व 2 को फतेहाबाद में काउंसलिंग करवाएंगे।
अब रेशनेलाइजेशन नीति में अपने मनचाहे स्टेशन से उठने वाले शिक्षकों को नए विद्यालय में पद सहित नियुक्ति करने के लिए हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय ने कदम उठाया है। प्रदेश भर में वैज्ञानिकीकरण प्रक्रिया यानी रेशनेलाइजेशन के लिए आठ कमेटियों का गठन किया है। निदेशालय स्तर के आठ
अधिकारियों को यह जिम्मेवारी सौंपी गई है। प्रत्येक अधिकारी को तीन जिलों के तहत रेशनेलाइजेशन प्रक्रिया के अंतर्गत जेबीटी, मास्टर, सीएंडवी स्तर के शिक्षकों को स्टेशन अलाट किए जाएंगे। हरियाणा मौलिक शिक्षा महानिदेशक डा. डी सुरेश के ने प्रदेश भर में अपने जिलों से सरप्लस हुए मास्टर, जेबीटी व सीएंडवी शिक्षकों को स्टेशन अलाट करने के लिए काउंसलिंग की जिम्मेवारी सौंपी है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत एक अगस्त से 13 अगस्त तक विभिन्न जिलों में शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि जिला स्तर पर सभी वर्गो के अध्यापकों की वर्तमान स्थिति व छात्र संख्या की जानकारी निदेशालय को उपलब्ध करवाई जा चुकी है। उसी सूचना के आधार पर अब निदेशालय ने सभी जिलों में सरप्लस रहने वाले शिक्षकों को दूसरे जिलों में भेजने के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया अमल में लाई है।
इस संबंध में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह सिवाच ने बताया कि निदेशालय से काउंसलिंग का शेडयूल आ चुका है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना प्रभावित शिक्षकों व विद्यालयों को दी गई है। काउंसलिंग के हिसाब से ही सरप्लस शिक्षकों को स्टेशन अलाटमेंट की जाएगी।
1. एनसीईआरटी गुड़गांव की ज्वाइंट डायरेक्टर किरणमयी 1 व 2 अगस्त को गुड़गांव, 7 व 8 को मेवात व 12-13 अगस्त को पलवल।
2. डिप्टी डायरेक्टर दिलबाग सिंह 1 व 2 को पंचकूला, 7 व 8 को करनाल, 12-13 को यमुनानगर।
3. डिप्टी डायरेक्टर आरपी सांगवान- 1 व 2 अगस्त को रोहतक, 7 व 8 को भिवानी, 12-13 अगस्त को झज्जर।
4. डिप्टी डायरेक्टर हरचरण सिंह 1 व 2 को फतेहाबाद, 7 व 8 को सिरसा, 12 व 13 को हिसार।
5. सहायक निदेशक विरेन्द्र सिंह 1 व 2 को जींद, 7 व 8 को सोनीपत, 12 व 13 को पानीपत।
6. डिप्टी डायरेक्टर एनसीईआरटी गुड़गांव सुशील बत्रा 7 व 8 को रेवाड़ी, 12 व 13 को महेन्द्रगढ़।
7. सहायक निदेशक रूपा सैनी 1 व 2 को कैथल, 7 व 8 को अंबाला, 12 व 13 को कुरुक्षेत्र।
8. प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर 1 व 2 को फतेहाबाद में काउंसलिंग करवाएंगे।
अब रेशनेलाइजेशन नीति में अपने मनचाहे स्टेशन से उठने वाले शिक्षकों को नए विद्यालय में पद सहित नियुक्ति करने के लिए हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय ने कदम उठाया है। प्रदेश भर में वैज्ञानिकीकरण प्रक्रिया यानी रेशनेलाइजेशन के लिए आठ कमेटियों का गठन किया है। निदेशालय स्तर के आठ
अधिकारियों को यह जिम्मेवारी सौंपी गई है। प्रत्येक अधिकारी को तीन जिलों के तहत रेशनेलाइजेशन प्रक्रिया के अंतर्गत जेबीटी, मास्टर, सीएंडवी स्तर के शिक्षकों को स्टेशन अलाट किए जाएंगे। हरियाणा मौलिक शिक्षा महानिदेशक डा. डी सुरेश के ने प्रदेश भर में अपने जिलों से सरप्लस हुए मास्टर, जेबीटी व सीएंडवी शिक्षकों को स्टेशन अलाट करने के लिए काउंसलिंग की जिम्मेवारी सौंपी है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत एक अगस्त से 13 अगस्त तक विभिन्न जिलों में शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि जिला स्तर पर सभी वर्गो के अध्यापकों की वर्तमान स्थिति व छात्र संख्या की जानकारी निदेशालय को उपलब्ध करवाई जा चुकी है। उसी सूचना के आधार पर अब निदेशालय ने सभी जिलों में सरप्लस रहने वाले शिक्षकों को दूसरे जिलों में भेजने के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया अमल में लाई है।
इस संबंध में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह सिवाच ने बताया कि निदेशालय से काउंसलिंग का शेडयूल आ चुका है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना प्रभावित शिक्षकों व विद्यालयों को दी गई है। काउंसलिंग के हिसाब से ही सरप्लस शिक्षकों को स्टेशन अलाटमेंट की जाएगी।
No comments:
Post a Comment