रोहतक : प्रदेश भर से पहुंचे अतिथि अध्यापक अपना रोजगार बचाने और रेशनेलाइजेशन के विरोध में रविवार को सेक्टर-छह के मैदान में जमकर दहाड़े और सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई का एलान कर दिया। 1शाम करीब साढ़े पांच बजे अतिरिक्त उपायुक्त रमेश चंद्र बिधान ने धरनास्थल पर पहुंच कर आंदोलनकारियों से मांग पत्र लिया और सरकार तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व, अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरुण मलिक कहा कि वे अपना रोजगार बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। प्रदेश में कार्यरत करीब 15 हजार अतिथि अध्यापक लंबे समय से राजकीय स्कूलों में अपनी सेवाएं देकर च्च्चों का भविष्य
संवारने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी नौकरी को स्थाई करने की गारंटी नहीं देगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस बीच अतिथि अध्यापक प्रदर्शन कर शहर में प्रवेश न करें, इसके मद्देनजर अतिरिक्त उपायुक्त खुद उनके पास पहुंचे और ज्ञापन लिया। इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार जिला करनाल के अतिथि अध्यापक अनशन पर बैठ गए। 1जिलावार ऐसे चलेगा अनशन 1सामूहिक तौर पर महापड़ाव रविवार को पूरा हो गया। पहले दिन 11 अगस्त को करनाल के अतिथि अध्यापक अनशन पर बैठे। इसी तरह 12 को पानीपत, 13 को रोहतक व झज्जर, 14 को जींद,15 को सोनीपत, 16 को अंबाला, 17 को कैथल, 18 को कुरुक्षेत्र, 19 को यमुनानगर, 20 को पंचकुला , 21 को झज्जर, 22 को फरीदाबाद, 23 को पलवल, 24 को मेवात, 25 को भिवानी, 26 को सिरसा, 27 को हिसार, 28 को फतेहाबाद, 29 को रेवाड़ी के अतिथि अध्यापक यहां सेक्टर-छह में क्रमिक अनशन पर रहेंगे।
संवारने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी नौकरी को स्थाई करने की गारंटी नहीं देगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस बीच अतिथि अध्यापक प्रदर्शन कर शहर में प्रवेश न करें, इसके मद्देनजर अतिरिक्त उपायुक्त खुद उनके पास पहुंचे और ज्ञापन लिया। इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार जिला करनाल के अतिथि अध्यापक अनशन पर बैठ गए। 1जिलावार ऐसे चलेगा अनशन 1सामूहिक तौर पर महापड़ाव रविवार को पूरा हो गया। पहले दिन 11 अगस्त को करनाल के अतिथि अध्यापक अनशन पर बैठे। इसी तरह 12 को पानीपत, 13 को रोहतक व झज्जर, 14 को जींद,15 को सोनीपत, 16 को अंबाला, 17 को कैथल, 18 को कुरुक्षेत्र, 19 को यमुनानगर, 20 को पंचकुला , 21 को झज्जर, 22 को फरीदाबाद, 23 को पलवल, 24 को मेवात, 25 को भिवानी, 26 को सिरसा, 27 को हिसार, 28 को फतेहाबाद, 29 को रेवाड़ी के अतिथि अध्यापक यहां सेक्टर-छह में क्रमिक अनशन पर रहेंगे।
No comments:
Post a Comment