चंडीगढ़ : शिक्षा विभाग ने हाई स्कूलों में खाली पड़े मुख्याध्यापकों के पदों को भरने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश मलिक ने बताया कि संगठन ने 13 जुलाई को निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा को प्रतिवेदन दिया था कि मौलिक स्कूल हेडमास्टर को पदोन्नत कर हाई स्कूल हेडमास्टरों के पद भरे जाएं। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें सूचना दी है कि 1112 वरिष्ठ मौलिक हेडमास्टरों को पदोन्नत कर हाई स्कूल हेडमास्टर बनाया जा रहा है। 29 सितंबर 2009 के बाद विभाग ने हाई स्कूल हेडमास्टरों की सामान्य पदोन्नति नहीं की थी। कोर्ट के आदेश पर कुछ संस्कृत अध्यापकों को ही इसके बाद पदोन्नत किया गया है।
No comments:
Post a Comment