Thursday, August 22, 2013

GOVT. NE MEDICAL FACILITIES KE LIYE HOSIPATALS KI SANKYA KAM KI

सरकारी कर्मचारियों की स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कटौती कर दी गई है। अब वे 49 नहीं महज 23 अस्पतालों में ही अपना अथवा परिजनों का सरकारी रेट पर इलाज करवा सकेंगे। बत्रा अस्पताल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर, नईदिल्ली, फोर्टिस अस्पताल, मोहाली, मेट्रो अस्पताल, फरीदाबाद, कल्याणी अस्पताल गुडगांव, मुकुट हार्टइंस्च्यिूट, चंडीगढ़, महाराजा अग्रसेन अस्पताल, नईदिल्ली, राजन अस्पताल, यमुनानगर, दृष्टि आई अस्पताल, पंचकूला, आर्ट मिस मेडी केयर सर्विस, फरीदाबाद, एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, फरीदाबाद, सुपर एमआरआई सीटी स्कैन सेंटर, चंडीगढ़,जयपुर गोल्डन अस्पताल, दिल्ली, पारस अस्पताल,
गुडगांव, दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टिट्यूट, नईदिल्ली, एनसीजी जिंदल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल केयर, हिसार, मीरपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल, रेवाड़ी, श्रीबालाजी एक्शन मेडिकल केयर एंड रिसर्च माडल टाउन आदि अस्पतालों में ही कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी।


No comments:

Post a Comment