हरियाणा शिक्षा विभाग ने अपनी पूरी ताकत इसबार मेवात में झोंक दी है। राज्य के सभी 119 ब्लाक के ब्लाक एजुकेशन आफिसर (बीईओ)आगामी 22 से 27 अगस्त तक मेवात के दौरे पर होंगे। मेवात के प्रत्येक गांव मेंजाकर शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने के प्रयास यह बीईओ करेंगे। पिछले सत्र में मेवात में दस्तक ए तालीम कार्यक्रम शुरू कर शिक्षा विभाग ने दसवीं के परीक्षा परिणाम में मेवात को दूसरे पायदान पर ला खड़ा किया है। इस बार शिरकत ए तालीम के माध्यम सेमेवात को पहले पायदान पर लाने की तैयारी है।... मेवात के 468 गांव का दौरा करके यह बीईओ
वहां के सरकारी और निजी स्कूलों का आंकलन करेंगे। यहां के मदरसों का आंकलन कर यह जानाजाएगा कि कैसे बच्चों को मदरसों की शिक्षा के साथ-साथ स्कूली शिक्षा दी जा सकती है। इसके अलावा मिडडे मील की गुणवत्ता, स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों की भागीदारी, बच्चों की स्कूल में उपस्थिति का आंकलन होगा। इसके अलावा यह बीईओ यहां बच्चों के माता-पिता और समाज के अन्य लोगों से यह जानेंगे कि उन्हें शैक्षणिक माहौल सही मिल पा रहा है या नहीं। बेहतरी के लिए और क्या चाहते हैं । इस बाबत सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। •दस्तक ए तालीम शुरू करने के बाद शिक्षा में पहुंचा दूसरे नंबर पर हम सभी बीईओ की रिपोर्ट का आंकलन करेंगे। जिसके बाद अल्पसंख्यक मंत्रालय और मानव संसाधन मंत्रालय से भीराय लेंगे। केंद्र से भी इसबाबत अधिक से अधिक मदद लेनेका प्रयास किया जाएगा।
वहां के सरकारी और निजी स्कूलों का आंकलन करेंगे। यहां के मदरसों का आंकलन कर यह जानाजाएगा कि कैसे बच्चों को मदरसों की शिक्षा के साथ-साथ स्कूली शिक्षा दी जा सकती है। इसके अलावा मिडडे मील की गुणवत्ता, स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों की भागीदारी, बच्चों की स्कूल में उपस्थिति का आंकलन होगा। इसके अलावा यह बीईओ यहां बच्चों के माता-पिता और समाज के अन्य लोगों से यह जानेंगे कि उन्हें शैक्षणिक माहौल सही मिल पा रहा है या नहीं। बेहतरी के लिए और क्या चाहते हैं । इस बाबत सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। •दस्तक ए तालीम शुरू करने के बाद शिक्षा में पहुंचा दूसरे नंबर पर हम सभी बीईओ की रिपोर्ट का आंकलन करेंगे। जिसके बाद अल्पसंख्यक मंत्रालय और मानव संसाधन मंत्रालय से भीराय लेंगे। केंद्र से भी इसबाबत अधिक से अधिक मदद लेनेका प्रयास किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment