Thursday, August 1, 2013

10TH,12TH ONLINE FORMS BHARNE KE PROCEDURE ME HAI FAULT

भिवानी बोर्ड द्वारा जारी स्कूली वेबसाइट में खामियां ही खामियां सामने आ रही हैं। गांव बीसला स्थित पिंक सिटी हाई स्कूल के संचालक रमेश कुमार ने इस वेबसाइट में तीन कमियां की ओर भिवानी बोर्ड के तकनीकी शाखा के अधिकारियों को अवगत कराया है। उधर, भिवानी बोर्ड के तकनीशियन कहते हैं वेबसाइट में फिलहाल कोई खामी नहीं है। पिंक सिटी स्कूल के संचालक रमेश ने बताया कि वेबसाइट खोलने के लिए प्रत्येक स्कूल को एक कोड व पासवर्ड दिया गया है। कोड स्कूल के नाम पर है। जैसा कि पिंक सिटी स्कूल का कोड पीसीएस है। इसी तरह दूसरे स्कूलों को नाम के अनुसार कोड दिया जाता है। पास वर्ड सभी को एक ही
दिया गया है एचबीएसई। यानि कोड व पासवर्ड के आधार पर कोई भी व्यक्ति किसी स्कूल की वेबसाइट खोल सकता है और उसमें छेड़खानी के लिए फर्जी डाटा फीड किया जा सकता है। यह साइट की बहुत बड़ी खामी है। रमेश ने बताया कि स्कूलों में बच्चों की संख्या व अन्य जानकारियों से कोई भी छेड़छाड़ कर सकता है। उन्होंने बताया कि वेबसाइट में हरियाणा स्टेट में विजिट करने पर फतेहाबाद जिला नहीं मिलता। अन्य जिले हैं, लेकिन फतेहाबाद जिला दर्शाया ही नहीं गया है। तीसरी खामी यह बताई है कि वेबसाइट में पासवर्ड चेंज करने का कोई विकल्प नहीं है। इन खामियों के कारण वेबसाइट का दुरुपयोग हो सकता है। इस मामले में उन्होंने बोर्ड में भी अधिकारियों से बात की। अधिकारियों का कहा है कि फिलहाल चिंता करने की बात नहीं है। यह वेबसाइट पहले इस्तेमाल करके देखी जा चुकी है। इस समस्या को लेकर बोर्ड के वेबसाइट एक्सपर्ट आरडी सिंह से बात की गई। आरडी सिंह ने बताया कि अभी तक ऐसी कोई शिकायत किसी स्कूल से नहीं आई है। चूंकि वेबसाइट अभी जारी हुई है। इसलिए कुछ दिन स्कूल संचालकों को दिक्कत हो सकती है। बताया कि एक बार इसमें जो डाटा फीड कर दिया जाएगा उससे कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता। इसके लिए विशेष तौर पर हिदायत दी जाती है। बाकायदा कंप्यूटर भी संदेश देता है कि कृपया अपना डाटा अच्छी तरह जांच लें। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी कोई दिक्कत आती है तो स्कूल संचालक बोर्ड को अवगत कराएं। हर समस्या का निवारण किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment