Saturday, May 4, 2013

ENGLISH TGT HTET ME KAISE APPLY KARE

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में अंग्रेजी टीजीटी के विद्यार्थियों के सामने असमंजस की स्थिति बन गई है। टीजीटी अंग्रेजी विषय के लिए अंग्रेजी विषय को स्नातक में ऐच्छिक विषय के तौर पर भी जरूरी कर दिया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से जारी दिशा-निर्देश में इसका जिक्र किया गया है। शिक्षा बोर्ड की तरफ से शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। पीजीटी परीक्षा के लिए इस बार बीएड को अनिवार्य किया गया है। इससे पहले ही काफी संख्या में मास्टर डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थी पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। टीजीटी अंग्रेजी के विद्यार्थियों के सामने भी एक शर्त और
लगा दी है। टीजीटी अंग्रेजी या अन्य भाषायी विषय के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत अंक के साथ उसी विषय में संबंधित भाषायी विषय स्नातक में ऐच्छिक होना अनिवार्य है। मदवि और कुवि के स्नातक के प्रॉस्पेक्टस में अंग्रेजी ऐच्छिक विषय का विकल्प ही नहीं दिया गया है। ऐसे में स्नातक विद्यार्थियों के पास अंग्रेजी ऐच्छिक विषय नहीं है। अंग्रेजी अनिवार्य विषय तो हैं, लेकिन ऐच्छिक विषय नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा में आवेदन करने के लिए असमंजस की स्थिति बनी हुई है। शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट और अधिकारियों से संपर्क करने में जुटे हुए हैं। टीजीटी अंग्रेजी के लिए यह रखी शर्त : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के गाइडलाइन के पैरा नंबर चार में टीजीटी अंग्रेजी के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत अंक, अंग्रेजी ऐच्छिक विषय के साथ ही बीएड होना जरूरी है, लेकिन ऐसे हजारों विद्यार्थी है, जिन्होंने स्नातक में अंग्रेजी ऐच्छिक विषय नहीं लिया था। मदिव ने स्नातक में सबजेक्ट कंबीनेशन में अंग्रेजी को अनिवार्य विषय के तौर पर रखा गया है लेकिन अंग्रेजी ऐच्छिक विषय के लिए कोई विकल्प नहीं है

No comments:

Post a Comment