Wednesday, May 8, 2013

EM SE MILENGE PATRA ADYAPAK

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा एचटेट परीक्षा में लगाई अनावश्यक शर्तों को वापस लेने की मांग को लेकर पात्र अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से मुलाकात करेंगे। बाद में, शिक्षा विभाग की सचिव सुरीना राजन के समक्ष अपनी मांगे रखेंगे। पात्र अध्यापक संघ की मंगलवार को रोहतक के छोटूराम धर्मशाला में हुई प्रदेशस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सरकार की तर्कहीन नीतियां स्कूली शिक्षा के साथ साथ
बेरोजगार अध्यापकों के लिए भी निराशाजनक बन गई है। बोर्ड ने एचटेट परीक्षा में अंग्रेजी भाषा में मास्टर वर्ग के लिए स्नातक में ऐच्छिक अंग्रेजी विषय की शर्त रखी है, जबकि प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय में स्नातक में ऐच्छिक विषय नहीं पढ़ाया जाता है। इस कारण सैकड़ों की संख्या में स्नातक व बीएड पास विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकते है। इसके अलावा, मास्टर कैडर में इतिहास व भूगोल विषय में से किसी एक विषय को ही लेने की शर्त रखी है। ऐसे में स्नातकोत्तर राजनीतिक विज्ञान व लोक प्रशासन के विद्यार्थी आवेदन करने के अयोग्य हो गए हैं।

No comments:

Post a Comment