Monday, August 5, 2013

HBSE ONLINE FORMS SUBMITION ME KAMIYAN HI KAMIYAN

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हाल ही में सरकारी व निजी स्कूलों के लिए शुरू की गई ऑनलाइन जानकारी देने वाला सिस्टम स्कूल संचालकों के गले की फांस बन गया है। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि एक बार स्कूल द्वारा संबंधित पूरी जानकारी भरने व सबमिट करने के बाद उनमें किसी प्रकार से बदलाव करने की कोई आप्शन नहीं दी गई है। दूसरा ओएसएस अंग्रेजी विषय आर्ट संकाय में दर्शाया ही नहीं गया है, जिससे
ओएसएस अंग्रेजी विषय पढऩे वाले छात्रों के परीक्षा फार्म नहीं भरे जा पा रहे हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने पिछले दिनों सरकारी व निजी स्कूलों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की थी। इसके जरिये स्कूल संचालक अपने स्कूलों के दसवीं, बारहवीं कक्षा के बच्चों के वार्षिक परीक्षा फार्म व शिक्षकों से संबंधित जानकारी भर सकते हैं, लेकिन यह ऑनलाइन सिस्टम स्कूल संचालकों के गले की फांस बन गया है। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत अगर एक बार स्कूल द्वारा छात्रों व शिक्षकों से संबंधित जानकारी भर सबमिट कर दी और उसमें किसी प्रकार की गलती रह गई तो वह दोबारा बदल नहीं सकेगी। इस लिंक पर बदलाव का कोई आप्शन नहीं दिया गया है। इसके चलते कई स्कूल संचालकों को दिक्कत आ रही है, क्योंकि कुछ मुखियाओं द्वारा इसमें जानकारी कुछ गलत भर दी है, जो अब दोबारा ठीक नहीं हो रही है। वहीं दूसरी समस्या बारहवीं कक्षा में पढ़ाए जाने वाले ओएसएस अंग्रेजी विषय को लेकर बन गई है। इस लिंक में कामर्स संकाय के साथ ओएसएस अंग्रेजी विषय के पेपर की जानकारी भरने की आप्शन तो दी गई है, लेकिन आर्ट संकाय के साथ ओएसएस अंग्रेजी विषय के पेपर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसका सीधा मतलब यह है कि संबंधित अधिकारी आर्ट संकाय के साथ ओएसएस अंग्रेजी विषय जोडऩा ही भूल गए, जिसके चलते इसका खमियाजा उन हजारों छात्रों को भुगतना पड़ रहा है, जो आर्ट संकाय के साथ ओएसएस अंग्रेजी विषय पढ़ रहे हैं। फार्म नहीं भरे जाने के कारण उनकी चिंता बढ़ गई है। ओएसएस अंग्रेजी विषय केवल सरकारी स्कूलों में ही है इससे संबंधित स्कूल मुखिया अधिकारियों से बात करते हैं तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं और कहते हैं कि इससे उनका कोई लिंक नहीं है और आप टोल-फ्री नंबर पर बात करें। जब टोल-फ्री नंबर डायल किया जाता है तो वह पूरा दिन व्यस्त दिखाता है। अब स्कूल मुखिया और छात्र जाएं तो जाएं कहां। क्या कहते हैं बोर्ड अध्यक्ष बोर्ड अध्यक्ष केसी भारद्वाज से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसी पहले कोई शिकायत नहीं आई है और अगर ऐसा है तो वे बोर्ड के अधिकारियों को स्कूलों की समस्या दूर करने के लिए कहेंगे।

No comments:

Post a Comment