Sunday, June 2, 2013

HATAYE JAYENGE COOK AND HELPER JO BIMAR HAIN

शिक्षा विभाग अब स्कूलों में बच्चों की सेहत को लेकर चिंतित हो गया है। ऐसे में विभाग ने विशेष निर्देश जारी कर राच्य के सभी सरकारी विद्यालयों में काम कर रहे गंभीर बीमारियों से ग्रसित कुक और हेल्पर को हटाने की बात कही है। हालाकि इस प्रकार के निर्देश पहले भी जारी हो चुके है, लेकिन अब विभागीय अधिकारियों ने प्रत्येक छह माह में सभी कुक और हेल्परों के मेडिकल कराने के निर्देश जारी किए है। विभागीय सूत्रों के
अनुसार, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने हरियाणा के सभी स्कूल इचार्ज को पत्र जारी कर कहा है कि अब प्रत्येक माह में मिड-डे मील के तहत काम कर रहे कुक और हेल्परों की मेडिकल जाच होगी। मुख्य रूप से अप्रैल और नवंबर माह में होनी वाली मेडिकल जाच में यदि कोई कुक और हेल्पर किसी प्रकार की एलर्जी, दमा, चमड़ी के रोग और अन्य प्रकार की बीमारी से ग्रसित पाए जाते है उन्हे हटाया जाएगा। जाहिर है कि यदि गंभीर बीमारियों से ग्रसित कर्मचारी खाना बनाएंगे तो इसका खतरा स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सबसे पहले होगा। ऐसे में विभाग ने स्कूल इंचार्ज को निर्देश जारी कर प्रत्येक छह माह में मेडिकल जाच अनिवार्य कर दी है। इसके अलावा विभाग ने ऐसे कुक और हेल्पर को हटाने की शक्तिया अब सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्यों को दी है जिनका व्यवहार स्कूल प्रशासन व बच्चों के प्रति ठीक न हो।

No comments:

Post a Comment