महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने तिथियों की समानता के चलते विद्यार्थियों को राहत देने का निर्णय लिया है। इसके लिए बीए, बीएससी (आनर्स) द्वितीय वर्ष और बीकॉम (तृतीय वर्ष) पास, वोकेशनल व ऑनर्स परीक्षाओं में आंशिक संशोधन किया है।
विवि की परीक्षा संचालन शाखा के विशेष कार्य अधिकारी वीपी नांदल ने बताया कि बीए व बीएससी (ऑनर्स) द्वितीय वर्ष का गणित विषय का पेपर कॉम्प्लेक्स
एनालिसिस (पेपर कोड-7165) 10 मई की जगह 13 मई को होगा। वहीं, बीकॉम (तृतीय वर्ष) का 11 मई को निधार्रित बिजनेस इनवायरमेंट (पेपर कोड-9088) का पेपर अब 20 मई को होगा। 13 मई को निधार्रित एडवर्टाइजिंग एंड सेल्स मैनेजमेंट (पेपर कोड-9093) का पेपर 21 मई को होगा।उल्लेखनीय है कि कॉमर्स की परीक्षा और चार्टेड एकाउंटेंट पाठ्यक्रम की परीक्षा 11 व 13 मई को होने के कारण यह फैसला लिया गया है। समय और सेंटर वही रहेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों ने विवि परीक्षा नियंत्रक सहित कई अधिकारियों से संपर्क साधकर तिथि में बदलाव की मांग की थी। डेटशीट की तिथि मिलने के कारण इसमें बदलाव करने का निर्णय लिया।
एनालिसिस (पेपर कोड-7165) 10 मई की जगह 13 मई को होगा। वहीं, बीकॉम (तृतीय वर्ष) का 11 मई को निधार्रित बिजनेस इनवायरमेंट (पेपर कोड-9088) का पेपर अब 20 मई को होगा। 13 मई को निधार्रित एडवर्टाइजिंग एंड सेल्स मैनेजमेंट (पेपर कोड-9093) का पेपर 21 मई को होगा।उल्लेखनीय है कि कॉमर्स की परीक्षा और चार्टेड एकाउंटेंट पाठ्यक्रम की परीक्षा 11 व 13 मई को होने के कारण यह फैसला लिया गया है। समय और सेंटर वही रहेंगे। इसके लिए विद्यार्थियों ने विवि परीक्षा नियंत्रक सहित कई अधिकारियों से संपर्क साधकर तिथि में बदलाव की मांग की थी। डेटशीट की तिथि मिलने के कारण इसमें बदलाव करने का निर्णय लिया।
No comments:
Post a Comment