Saturday, May 9, 2015

HARYANA ME INTERVIEW SIRF 12 % KA HOGA

 चंडीगढ़। अब हरियाणा में सरकारी भर्तियों में लगने वाले घपलेबाजी के आरोपों में कुछ कमी आ सकती है, क्योंकि हरियाणा कैबिनेट ने इंटरव्यू नंबरों को कम करते हुए 12 प्रतिशत निर्धारित कर दिया है। इससे पहले भर्ती प्रक्रिया के अंक निर्धारित नहीं थे। कोई भी सरकार अपनी मर्जी से भर्ती प्रक्रिया में अंक कम व ज्यादा कर देती थी। इसी वजह से हरियाणा में लगभग आधा दर्जन भर्तियां ऐसी हैं जो सवालों के घेरे में होने के कारण कोर्ट में विचाराधीन है। अकसर भर्तियों में इंटरव्यू के दौरान नंबर बढ़ाने के आरोप लगते रहते हैं। आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि भर्ती केवल लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार के आधार पर की जाएगी। साक्षात्कार के अंक लिखित परीक्षा के कुल अंकों के 12 प्रतिशत से अधिक नहीं होंगे। परीक्षा दो भागों विभाजित होगी। जिसमें 88 प्रतिशत सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित, विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा हरियाणा का इतिहास, भूगोल एवं संस्कृति के विषय शामिल हों। इससे कहीं न कहीं मेहनत करके भर्ती प्रक्रियाओं में बैठने वाले छात्रों को जरूर अवसर मिलेगा

No comments:

Post a Comment