Thu, 14 May 2015 06:27 PM (IST)
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता ने कहा कि इस बार परीक्षा परिणाम बेहद खराब रहा है। यह वाकई ¨चता की बात है। शिक्षक ये सोच कर न पढ़ाएं कि बच्चे को पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक चाहिए। बल्कि 60 प्रतिशत अंक का टारगेट लेकर पढ़ाएं। उन्होंने कहा कि आगामी 2 माह में नवनियुक्त 9455 जेबीटी शिक्षकों को ज्वाईन करवा दिया जाएगा। इसके बाद प्राथमिक स्तर पर पढ़ाई बाधित नहीं होगी। वह बृहस्पतिवार को गेहूं खरीद व मुआवजा वितरण बारे जायजा लेने आए थे। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा कर दिया जाएगा। इसके लिए आगामी समय में चयनित 9455 शिक्षकों को ज्वाईन करवा दिया जाएगा। यह कार्य 2 माह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके उपरान्त वर्कलोड के अनुसार रिक्त पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि
टीजीटी के लगभग 3 हजार पदों की रिक्तियां हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजी गई है। जल्द ही आयोग इन पदों के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू करेंगा। टीसीगुप्ता ने कहा कि पीजीटी स्तर पर शिक्षकों का अनुपातिकरण किया जा रहा है। यह कार्य जिला फतेहाबाद से शुरू किया गया है। आगामी एक माह में जिला में पीजीटी शिक्षकों का अनुपातिकरण कर दिया जाएगा और आवश्यकता अनुसार शिक्षकों को समावेश कर दिया जाएगा।
टीजीटी के लगभग 3 हजार पदों की रिक्तियां हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजी गई है। जल्द ही आयोग इन पदों के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू करेंगा। टीसीगुप्ता ने कहा कि पीजीटी स्तर पर शिक्षकों का अनुपातिकरण किया जा रहा है। यह कार्य जिला फतेहाबाद से शुरू किया गया है। आगामी एक माह में जिला में पीजीटी शिक्षकों का अनुपातिकरण कर दिया जाएगा और आवश्यकता अनुसार शिक्षकों को समावेश कर दिया जाएगा।
its use-full thnks
ReplyDeleteadmin nice work follow our link
ReplyDeleteboard result