GPF Statements :
चण्डीगढ़, 19 मई - हरियाणा महालेखाकार (लेखा व हकदारी) चण्डीगढ़ द्वारा हरियाणा सरकार के कर्मचारियों को वर्ष 2014-15 की सामान्य भविष्य निधि व ऋण लेखों की विवरणियां कार्यालय की वैबसाइट पर ई-प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी।
महालेखाकार श्री कर्ण सिंह ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यालय द्वारा हरियाणा सरकार के कर्मचारियों को कुशल त्वरित व प्रतिष्ठïानुरूप सेवा प्रदान करने के लिए कागज प्रणाली के बजाए ई-प्रणाली के माध्यम से विवरणियां उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उन्होंने सभी संबंधित अंशदाताओं/ऋणियों से अनुरोध किया है कि वे जून, 2015 मास के अंतिम सप्ताह में अपनी संबंधित विवरणियां अपने संख्या (पिन) के आधार पर कार्यालय की वैबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जिन कर्मचारियों के पास अपना पिन नहीं है, वो कार्यालय की वैबसाइट पर ‘कर्मचारी सूचना’ पर क्लिक करने के पश्चात ‘पासवर्ड फॉरगेट’ पर क्लिक करके मोबाइल संख्या, ई-सैलरी कोड व सामान्य भविष्य निधि लेखा संख्या का विवरण देने उपरांत वही पिन प्राप्त कर सकते हैं। यदि इस संबंध में कोई कठिनाई आती है तो कार्यालय की वैबसाइट के होमपेज पर ऑनलाइन वेब आधारित शिकायत निवारण पद्घति पर क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment