भर्तियों में छूट और बकाया सैलरी जारी होगी•प्रमुख संवाददाता, चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार देर शाम हरियाणा राजकीय कंप्यूटर लैब सहायक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र पाल पियोंत व अन्य संघ के सदस्यों को जूस पिलाकर उनका आमरण अनशन समाप्त करवा दिया। सरकार ने वायदा किया है कि किसी भी लैब सहायक को बेरोजगार नहीं रहने दिया जाएगा और उनके पिछले 20 महीनों का बकाया वेतन 10 जून तक दे दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने भविष्य में होने वाली भर्तियों में प्रभावित 2262 लैब सहायकों को भर्ती में विशेष छूट देने का भी भरोसा दिया है। इस मौके पर शिक्षामंत्री राम बिलास शर्मा और मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव भी मौजूद थे। यादव दो दिनों से आमरण अनशन पर बैठे लैब सहायकों के संपर्क में थे और अस्पताल में भर्ती बीमार लैब सहायकों से मुलाकात भी की थी।
सीएम ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया
No comments:
Post a Comment