मास्टर को लेक्चरर बना बचाए जाएंगे गेस्ट
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा की मनोहर सरकार सरप्लस गेस्ट टीचर्स को बचाने में जुट गई है। हाईकोर्ट के 4073 सरप्लस गेस्ट टीचर्स को हटाने का आदेश देने के बाद सरकार ने रास्ता निकालने के प्रयास तेजी से जारी कर दिए हैं। स्कूल कैडर में नियमित रूप से कार्यरत मास्टरों को पदोन्नत कर लेक्चरर बनाकर गेस्ट टीचर्स को बचाने की तैयारी चल रही है। मास्टर को लेक्चरर बनाने से स्कूल कैडर में लगभग सात हजार पद खाली होंगे। इससे गेस्ट टीचर्स सरप्लस नहीं रह जाएंगे। पद खाली होने पर सरकार हाईकोर्ट में नया शपथ पत्र देकर इन गेस्ट टीचर्स को बचा सकती है।1शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने यहां कहा कि स्कूल कैडर के मास्टरों को प्रोन्नत कर लेक्चरर बनाने से गेस्ट टीचर्स की नौकरी बच जाएगी। रामबिलास ने दावा करते हुए कहा कि वे एक भी गेस्ट की नौकरी नहीं जाने देंगे। सरकार इसके लिए रास्ता निकाल रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद चाहते हैं कि किसी का भी रोजगार न
छिने। जिन सरप्लस गेस्ट टीचर्स को हटाने के आदेश हाईकोर्ट ने दिए हैं, उनमें सिर्फ तीन विषयों हंिदूी, गणित व समाज विज्ञान के शिक्षक हैं। संस्कृत, पंजाबी, ड्राइंग और विज्ञान सहित अन्य विषयों का कोई गेस्ट टीचर्स सरकारी स्कूलों में सरप्लस नहीं चल रहा। इस समय कुल 15 हजार 993 गेस्ट शिक्षक स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं। इनमें से 4073 को हाईकोर्ट हटाने के आदेश दे चुका है। इसके बाद 11920 गेस्ट टीचर्स बचते हैं, इनमें से 2500 स्कूल लेक्चरर हैं। ये गेस्ट टीचर्स खुद को नियमित कराने के लिए करनाल में आंदोलनरत हैं।
छिने। जिन सरप्लस गेस्ट टीचर्स को हटाने के आदेश हाईकोर्ट ने दिए हैं, उनमें सिर्फ तीन विषयों हंिदूी, गणित व समाज विज्ञान के शिक्षक हैं। संस्कृत, पंजाबी, ड्राइंग और विज्ञान सहित अन्य विषयों का कोई गेस्ट टीचर्स सरकारी स्कूलों में सरप्लस नहीं चल रहा। इस समय कुल 15 हजार 993 गेस्ट शिक्षक स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं। इनमें से 4073 को हाईकोर्ट हटाने के आदेश दे चुका है। इसके बाद 11920 गेस्ट टीचर्स बचते हैं, इनमें से 2500 स्कूल लेक्चरर हैं। ये गेस्ट टीचर्स खुद को नियमित कराने के लिए करनाल में आंदोलनरत हैं।
No comments:
Post a Comment