करनाल: महाआक्रोश रैली में गरजे
बच्चों सहित धरने पर बैठे शिक्षक। नियमित होने तक धरने का ऐलान।
हरिभूमि न्यूज. करनाल
गेस्ट टीचरों ने डेरा डाला
प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा शास्त्री ने कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर पर 19 फरवरी को लिखित में रामबिलास शर्मा ने गेस्ट टीचरों को पक्का करने का आश्वासन दिया था और साथ ही बीजेपी ने चुनाव से पहले घोषणा पत्र में वायदा किया था कि बीजेपी सरकार बनते ही सभी 15 हजार गेस्ट टीचरों को एक कलम से नियमित किया जाएगा और पिछले 9 सालों का एरियर भी दिया जाएगा। लेकिन सरकार बनते ही सरकार पलट गई।
प्रदेश बंद की चेतावनी
कर्मचारी संगठनों के प्रधान मास्टर बलबीर सिंह, धर्मेन्द्र ढांडा, कुलभूषण शर्मा, फूलकुमार पेटवाड़ , कृष्ण मलिक व प्रदीप सरीन आदि ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गेस्ट टीचरों को जल्द ही नियमित नहीं किया तो सभी यूनियन मिलकर बिजली , रोडवेज व स्कूलों को बंद करने का काम करेंगे।
मुआवजा देने की मांग
सरकार द्वारा गेस्ट टीचरों को हटाने का सदमा पिछले कई दिन से प्रदेश के हजारों गेस्ट टीचर झेल रहे है । इसी सदमे की वजह से शुक्रवार को एक गेस्ट टीचर की हटाने के डर से मौत हो गई। सुशील कुमार शास्त्री राजकीय हाई स्कूल दीवान , ब्लाक जाखल जिला फतेहाबाद में संस्कृत अध्यापक की पोस्ट पर कार्यरत थे । संघ ने शास्त्री के परिवार के एक सदस्य को नौकरी व 15 लाख का मुआवजा देने की भी मांग की।
हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के सर्मथन में करनाल में हुई महाआक्रोश रैली में प्रदेश के हजारों गेस्ट टीचरों ने सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका। टीचरों
ने कहा कि जब तक सरकार उन्हें नियमित करने की घोषणा नहीं करती वे अपने बच्चों के साथ यहां डटे रहेंगे। सर्व कर्मचारी संघ व महासंघ के सभी संगठनो ने गेस्ट टीचरों को सर्मथन दिया और सभी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने एक भी गेस्ट टीचर को हटाया और घोषणा पत्र में किए गए वायदे के अनुसार समय रहते नियमित नहीं किया तो वो प्रदेश में बिजली , पानी , रोडवेज का चक्का जाम व सभी स्कूलों को ताला लगाने का काम करेंगे। कोर्टको गुमराह किया गेस्ट टीचरों ने विभाग व सरकार पर षड्यंत्र के तहत कोर्ट में झूठे आकड़े पेश कर कोर्ट को भी गुमराह करने का आरोप लगाया। प्रशासन ने सरकार से मंगलवार को मिलवाने का समय दिया है। लेकिन गेस्ट टीचरों ने वार्ता सफल होने तक बच्चों सहित पंडाल में ही डटे रहने का निर्णय लिया है। वहीं इस दौरान महिलाएं भी महापड़ाव में रात को भी डटी रही। इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय संघ 93 संबंधित सर्व कर्मचारी संघके राज्य संगठन सचिव मास्टर बलबीर सिंह, राज्य उपप्रधान महिपाल चमरोड़ी,उपप्रधान धर्मेन्द्र ढांडा रा’य सचिव जगतार सिंह, सर्व कर्मचारी संघ के नेता मौजूद रहे।
ने कहा कि जब तक सरकार उन्हें नियमित करने की घोषणा नहीं करती वे अपने बच्चों के साथ यहां डटे रहेंगे। सर्व कर्मचारी संघ व महासंघ के सभी संगठनो ने गेस्ट टीचरों को सर्मथन दिया और सभी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने एक भी गेस्ट टीचर को हटाया और घोषणा पत्र में किए गए वायदे के अनुसार समय रहते नियमित नहीं किया तो वो प्रदेश में बिजली , पानी , रोडवेज का चक्का जाम व सभी स्कूलों को ताला लगाने का काम करेंगे। कोर्टको गुमराह किया गेस्ट टीचरों ने विभाग व सरकार पर षड्यंत्र के तहत कोर्ट में झूठे आकड़े पेश कर कोर्ट को भी गुमराह करने का आरोप लगाया। प्रशासन ने सरकार से मंगलवार को मिलवाने का समय दिया है। लेकिन गेस्ट टीचरों ने वार्ता सफल होने तक बच्चों सहित पंडाल में ही डटे रहने का निर्णय लिया है। वहीं इस दौरान महिलाएं भी महापड़ाव में रात को भी डटी रही। इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय संघ 93 संबंधित सर्व कर्मचारी संघके राज्य संगठन सचिव मास्टर बलबीर सिंह, राज्य उपप्रधान महिपाल चमरोड़ी,उपप्रधान धर्मेन्द्र ढांडा रा’य सचिव जगतार सिंह, सर्व कर्मचारी संघ के नेता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment