Wednesday, October 30, 2013

PAPER LEAK KAISE HUA KOI SURAG NAHI

सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के गणित के पेपर के आऊट होने की जाच के नाम पर बोर्ड सचिव डॉ. अंसज सिंह अपने दल-बल सहित तोशाम के केन्द्रों में खाक छानते नजर आए। बावजूद इसके उन्हे पेपर लीक होने की कोई सुराग नहीं लग पाया। इसके अलावा तोशाम पुलिस ने पेपर हल करते हुए एक एकेडमी से पकड़े गए एक अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीएम फ्लाईग में शामिल स्नेहलता की शिकायत पर आरोपी अध्यापक नवीन के खिलाफ धारा 144 का उल्घन करने के आरोप में मामला दर्ज
किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहा उसे जमानत पर रिहा कर दिया। गौरतलब है कि गत दिवस हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा का गणित का हल पेपर परीक्षा से आधा घटा पहले ही चौ. सुरेद्र ¨सह चौक पर स्थित एक एकेडमी में 500-500 रूपए में बिक रहा था। एसडीएम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक एकेडमी व फोटोस्टेट की दुकान पर छापा मार कर एकेडमी से एक अध्यापक को रगे हाथों पेपर हल करते हुए पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। इस मसमले की छानबीन के लिए बोर्ड सचिव डा. अंज स्वयं अपने दल बल सहित तोशाम के पाचों केन्द्रों में पंहुचे तथा पेपर लीक होने के बारे में पुछताछ की औपचारिकता पुरी की। पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कोई भी जानकारी देने से इकार कर दिया।

No comments:

Post a Comment