Tuesday, October 1, 2013

12TH CLASS KI CHECKLIST JAARI

अक्टूबर में होने वाली 12वीं प्रथम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों की कट लिस्ट शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को जारी कर दी है। इस लिस्ट को बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यू्रडब्ल्यूडॉटएचबीएसईडॉटएसीडॉटइन पर देखा और अपलोड किया जा सकता है। बोर्ड के सचिव डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि सभी विद्यालय इस वेबसाइट पर अपने विद्यार्थियों के विवरण जांच कर लें। यदि उनमें किसी तरह की गलती पाई जाती है तो वे बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 01664-254000 पर संपर्क करें। इसमें अगर परीक्षार्थियों के एनरोलमेंट नहीं या गलत दर्शाए गए हैं तो संबंधित विद्यालय तीन अक्टूबर तक ये एनरोलमेंट बोर्ड कार्यालय में जमा कराएं। अगर स्कूलों की ओर से इस तिथि तक यह काम नही किया गया तो उन परीक्षार्थियों के रोल नंबर जारी नहीं किए जाएंगे। बोर्ड सचिव ने बताया कि स्कूल मुखिया अपने विद्यालय के परीक्षार्थियों के रोल नंबर पांच अक्टूबर से वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसी प्रकार इस परीक्षा में स्वयंपाठी या कंपार्टमेंट वाले परीक्षार्थियों की अनुक्रमांक पर्ची भी पांच अक्टूबर से डाउनलोड कर दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment