Saturday, October 19, 2013

NEW SELECTED PGT MEWAT CADRE KO NAHI MILI 3 MONTHS SE SALARY

नगीना : मेवात में तीन माह पहले स्कूलों में नियुक्त हुए अधिकांश शिक्षकों को अभी तक वेतन नहीं मिला है। इससे इनको घर चलाने में परेशानी हो रही है। राजकीय हाई स्कूल भादस में नवनियुक्त शिक्षक अक्षय हुड्डा, मोहम्मद रमजान, सतीश, उमरा के पवन कुमार आदि ने बताया कि वे 15 जुलाई को यहां नियुक्त हुए थे, मगर 17 अक्टूबर तक भी मेवात के किसी भी हाइस्कूल में उन्हें जुलाई, अगस्त व सितंबर का वेतन नहीं मिला है। ये जब अधिकारियों से बात करते हैं तो जवाब मिलता है कि मेवात के स्कूलों में पीजीटी शिक्षकों के नए पोस्टों का
बजट ही अलाट नहीं हुआ है। नवनियुक्त शिक्षकों ने बताया कि खर्चे के लिए उधार मांग कर काम चला रहे थे। अब तो उधार भी कोई नहीं देता। दशहरा और बकरीद जैसे त्योहार बिना वेतन के फीके रहे। अब दीपावली का पर्व सिर पर है। यदि वेतन नहीं मिला तो उनकी दीपावली भी काली हो जाएगी। अधिकतर पीजीटी दूर जिलों से आए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षक संघ के जिला प्रधान नौशाद अली, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष हरी चंद व खंड प्रधान शौकत हुसैन, हसला के राज्य कार्यकारिणी सदस्य फरियाद मोहम्मद का कहना है कि नवनियुक्त शिक्षकों ने शिक्षा कार्यालयों के चक्कर काटकर परेशान होने के बाद यूनियन को शिकायत दी थी। अध्यापक संघ ने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से मेवात की पीजीटी की नव स्वीकृत पदों पर नवनियुक्त लगभग 350 शिक्षकों को वेतन का बजट जारी करके दीपावली पर्व से पहले ही वेतन देने की मांग की है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि दीपावली तक वेतन नहीं दिया गया तो शिक्षक संघ धरना- प्रदर्शन करेगा।

No comments:

Post a Comment