Tuesday, October 8, 2013

JANUARY 2014 ME HO SKTA HAI HTET

हरियाणा पात्रता परीक्षा के लिए एक बार फिर से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन कमर कसने जा रहा है। जनवरी 2014 में एचटेट करवाने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि इस पर अंतिम मोहर शिक्षा विभाग द्वारा लगाई जाएगी, तभी फाइनल हो पाएगा। बता दें कि नियमानुसार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन हर वर्ष किया जाना होता है। नवंबर 2011 के बाद शिक्षा बोर्ड प्रशासन वर्ष 2012 में एचटेट नहीं ले पाया था। बार बार तिथियों में बदलाव के बाद आखिर जुलाई 2013 में एचटेट करवाया जा सका। लेकिन इसके बाद सवाल उठाने लगा कि आखिर शिक्षा सत्र 2013-14 के लिए एचटेट कब आयोजित किया जाएगा। क्योंकि
वर्तमान में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही है और इसके बाद बोर्ड प्रशासन रिजल्ट तैयार करने में व्यस्त हो जाएगा। शिक्षा बोर्ड प्रशासन की सहूलियत के मुताबिक दिसंबर 2013 और जनवरी 2014 में एचटेट करवाने में कोई परेशानी नहीं है। सूत्र बताते है कि गंभीर मुद्दे पर शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने मंथन शुरू किया हुआ है और संबंधित ब्रांचहैड से राय शुमारी की जा रही है। संभावना है कि शिक्षा बोर्ड प्रशासन जनवरी 2014 में एचटेट करवाने के लिए शिक्षा विभाग को प्रपोजल भेज सकता है। यदि तमाम परिस्थितियां सही रही तो नए साल के प्रथम माह में प्रदेश के भावी शिक्षकों को अध्यापक पात्रता परीक्षा का सर्टिफिकेट हासिल करने का एक और मौका मिल जाएगा। लेकिन यदि जनवरी 2014 में बोर्ड एचटेट लेने से चूक गया तो फिर तो दो साल का इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि 2014 में अप्रैल तक शिक्षा बोर्ड प्रशासन वार्षिक परीक्षाएं लेने में व्यस्त होगा। इसके बीच कभी भी लोकसभा चुनाव की घोषणा की जा सकती है और ऐसे में एचटेट पर मुश्किल के बादल छा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment