Thursday, October 24, 2013

FEBRURARY 2014 ME HO SAKTA HAI AGLA HTET

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के आयोजन के लिए फरवरी के प्रथम सप्ताह में शनिवार व रविवार को संभावित तिथि में शामिल कर रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेज दी है। बोर्ड प्रशासन की इस रिपोर्ट के बाद जनवरी 2014 में एचटेट के आयोजन के तमाम कयास समाप्त हो गए है। सूत्र बताते है कि बोर्ड प्रशासन ने जनवरी माह में एचटेट के आयोजन करने से इसलिए इंकार कर दिया है, क्योंकि इस माह के दौरान पूरे उतरी भारत में धुंध रहती है। मार्च माह में वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाती है। इसलिए फरवरी 2014 के प्रथम सप्ताह के शनिवार व रविवार को एचटेट के आयोजन के लिए सबसे उचित
मानते हुए, रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी जा चुकी है। संभावना है कि इस तिथि में बदलाव बहुत ही विकट परिस्थितियों में होगा, अन्यथा ये फाइनल मानी जा रही है। क्योंकि मार्च व अप्रैल में वार्षिक परीक्षाएं चलेंगी और इसके बाद कभी भी लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। इन परिस्थितियों में वर्ष 2014 चुनावी वर्ष होने की वजह से एचटेट का आयोजन टल सकता है। यदि फरवरी में एचटेट टाल दिया जाता है तो फिर 2015 में ही एचटेट हो सकेगा। लेकिन बोर्ड प्रशासन किसी भी कीमत पर एचटेट को टालना नहीं चाहेगा। विनोद अत्रि एचटेट की फाइल शिक्षा विभाग को भेजी : सचिव शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. अंसज सिंह ने बताया कि फरवरी माह के प्रथम सप्ताह के शनिवार व रविवार को एचटेट आयोजन से संबंधित फाइल को शिक्षा विभाग के पास भेजा जा चुका है। संभावना है कि इन्हीं दोनों तिथियों पर अंतिम मोहर लग जाए। लेकिन अभी ये तिथियां संभावित है और इनमें बदलाव संभव है।

No comments:

Post a Comment