Sunday, May 10, 2015

खराब रिजल्ट का नतीजा भुगतेंगे शिक्षक


जागरण संवाददाता, अंबाला : हरियाणा विद्यालय शिक्षा
बोर्ड का 10वीं और 12वीं कक्षा के खराब रिजल्ट का नतीजा अब
गुरुजी को भी भुगतना पड़ेगा, क्योंकि जिन स्कूलों का पास
प्रतिशत निर्धारित रेखा से बहुत पिछड़ गया है, उन स्कूलों के गुरुजी
का तबादला अब दूसरे स्कूलों में कर दिया जाएगा। इसके लिए
बाकायदा रणनीति तय करना भी शुरू कर दिया गया है। यह
फैसला शुक्रवार को पंचकूला के शिक्षा निदेशालय में
आलाधिकारियों की हुई बैठक में लिया गया है। हालांकि इस
बारे में अभी प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचित
नहीं किया गया है।
बोर्ड की ओर से जारी किए गए रिजल्ट में इस बार 10वीं का पास
प्रतिशत केवल 41.28 प्रतिशत रहा है जबकि वर्ष 2014 में यही आंकड़ा
52.12 प्रतिशत था। इसी प्रकार 12वीं 2014 में पास प्रतिशत

61.72 लुढ़कते हुए 53.98 पर आकर टिक गया है। इन नतीजों से शिक्षा
विभाग के आलाधिकारी अधिक खुश नहीं है क्योंकि प्रदेश में
भाजपा सरकार के मंत्रियों ने इस रिजल्ट को लेकर अधिकारियों
से जवाब तलबी करना शुरू कर दिया है। इसी जवाब तलबी का
जवाब देने के लिए अधिकारियों ने शुक्रवार को शिक्षा
निदेशालय में विभाग के आलाधिकारियों के साथ एक बैठक की।
इस बैठक में नतीजों का आंकलन किया गया, जिसमें सरकारी स्कूलों
में पढ़ाई करवाए जाने की प्रक्रिया में काफी खामियां निकलकर
सामने आई। जिस पर मंथन करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दे
दिए गए है। इसके अलावा बैठक में प्रदेश के उन सभी सरकारी स्कूलों
की लिस्ट तैयार की गई है जिसका पास प्रतिशत बहुत अधिक कम
रहा है। लिस्ट मुताबिक इन स्कूलों में जिस विषय का रिजल्ट बहुत
गंदा आया है, उसका तबादला उस स्कूल से अब दूसरे स्कूल में किया
जाएगा। ऐसे में अगर वह अध्यापक किसी सिफारिश के आधार पर
अपना तबादला फिर से अपनी मर्जी मुताबिक करवाने की
कोशिश करेगा तो उसे सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई की
जाएगी। इस बारे में जब संबंधित अधिकारी से बात की गई तो
उन्होंने बताया कि रिजल्ट को लेकर मंथन किया जा रहा है।
रिजल्ट में कहां कमी रही इसकी जांच के लिए कमेटी का गठन
किया जा रहा है। स्कूलों से इस बारे में जवाब तलबी की जाएगी।
क्या कहते हैं 10वीं के आंकड़े
जिला पास प्रतिशत
पानीपत 41.04
अंबाला 30.55
पंचकूला 30.14
यमुनानगर 31.20
करनाल 31.20
कुरुक्षेत्र 34.60
कैथल 35.55
गुडगांव 38.20
फरीदाबाद 36.40
ये हैं 12वीं के पास प्रतिशत आंकड़ें
जिला प्रतिशत
पानीपत 59.02
अंबाला 53.08
कुरुक्षेत्र 55.41
करनाल 53.06
गुडगांव 46.03।

No comments:

Post a Comment