Tuesday, May 5, 2015

कहीं 8 मई की तैयारी में तो नहीं प्रशासन


गेस्टटीचर्स ने अपनी नौकरी बचाने के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। इसके तहत उन्होंने 8 मई को करनाल में परिवारों सहित महापड़ाव की चेतावनी दी है। रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियों का बुलाया जाना भी गेस्ट टीचर्स के अांदोलन से निपटने की रणनीति समझा जा रहा है। इससे पहले गेस्ट टीचर मार्च माह में सेक्टर-12 में परिवार सहित दो दिन बैठे रहे थे। उनके जोरदार प्रदर्शन के कारण शहर की व्यवस्था भी चरमराती नजर आई थी। आने वाले दिनों में किसी भी तरह के धरने-प्रदर्शनों से आमजन को कोई दिक्कत हो और कानून व्यवस्था बाधित हो, इसके लिए ही प्रशासन ने फोर्स की टुकड़ियों की मांग की थी।
शांति के समय में नाकों और शहर में लगाई जाएंगी ड्यूटियां

No comments:

Post a Comment