Saturday, May 11, 2013

RATIONALISATION KE LIYE HUI BAITAK

जींद : जिला शिक्षा अधिकारी दिलबाग मलिक ने कहा कि स्कूल निदेशालय ने नौवीं से बारहवीं कक्षा तक की छात्र संख्या मांगी है ताकि स्कूलों में पीजीटी के पदों को सृजित किया जा सके। वह शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिले के स्कूल प्रिंसिपल व मुख्याध्यापकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नौवीं से बारहवीं कक्षा तक पीजीटी के नए पद सृजित होने हैं। इस अवसर पर खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी बलबीर भनवाला, राजकुमार अहलावत, सुदेश सिवाच सहित सभी ब्लाकों खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे। दिलबाग मलिक ने कहा कि निदेशालय को यह सूची 13 मई तक भेजी जानी है, इसलिए
जल्द से जल्द इसे उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर छठीं से बारहवीं के विषय के अनुसार छात्र संख्या के लिए प्रोफार्मा भरवाए गए ताकि जहां शिक्षकों की जरूरत है, वहां रेशनेलाइजेशन के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति की जा सके। उन्होंने आयरन, फोलिक एसिड गोलियां खाने से बच्चों को हो रही दिक्कतों बारे कहा कि इस मामले में स्वास्थ्य अधिकारियों से बातचीत हो चुकी है और बच्चों को खाना खिलाने के बाद ही यह दवाई दी जाए। जुलाई में रेशनेलाइजेशन किए जाए : स्कूल प्रिंसिपल एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रमेश चंद्र मलिक ने कहा कि स्कूलों में रेशनेलाइजेश का काम जुलाई में किया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो सके। यदि अब किया गया तो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी।

No comments:

Post a Comment