Friday, May 10, 2013

THREE TIER SYSTEM KE LIYE RATIONALISATION

त्रिस्तरीय प्रणाली के तहत पहली से आठवीं और नौवीं तक के स्कूल बनाने की कवायद के चलते विभाग सक्रिय हो गया है। स्कूलों में रिक्त पड़े पदों को भरने और जरूरत से ज्यादा नियुक्त शिक्षकों के स्कूल बदलने के लिए विभाग रेशनेलाइजेशन कर रहा है। झज्जर जिले के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार रेशनेलाइजेशन की पद्धति को लागू किया जा रहा है। स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वीरवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी राजकीय स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक ली। स्कूलों में विद्यार्थियों के अनुपात की संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर इस बैठक में सारा विवरण लिया गया।
सभी स्कूल प्रमुखों को यह निर्देश दिए गए कि वे स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की वास्तविक संख्या का ब्यौरा दें, ताकि उसी हिसाब से शिक्षकों की नियुक्ति हो सके। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्यों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने स्कूलों में सीआरपी कार्यक्रम को अच्छे ढंग से चलवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि स्कूलों में जो नए दाखिल हुए विद्यार्थियों के खाते बैंकों में शीघ्र खुलवाएं ताकि बाद में परेशानी नहीं हो। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों के वार्षिक बजट और नियमित कार्यो की भी समीक्षा की और प्राचार्यो को बेहतर ढंग से शिक्षा देने के भी आदेश दिए। बैठक में शिक्षा पद्वति में सुधार, स्कूलों के रखरखाव और बजट से संबंधित जानकारी भी दी गयी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन गांवों में खेल स्टेडियम हैं, उनमें बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के खंड व जिला स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment