Saturday, May 11, 2013

DIST. WISE SELECTED CANDIDATED IN MEWAT CADRE

क्या जीटी रोड स्थित जिलों में शिक्षक बनने वाले उम्मीदवारों को मेवात में शिक्षा देना पसंद नहीं है या फिर उम्मीदवार ही भर्ती के लिए रखे गए भर्ती मापदंडों पर खरा नहीं उतर रहे और उनका चयन नहीं हो सका। हाल ही में हरियाणा राज्य शिक्षक भर्ती बोर्ड द्वारा पीजीटी मेवात कैडर का परिणाम घोषित किया है। इसमें जीटी रोड के सात जिलों से मात्र 29 उम्मीदवारों का ही चयन हुआ है, जबकि मात्र सीएम सिटी रोहतक में चयनित हुए उम्मीदवारों की संख्या 41 है। भर्ती में हरियाणा से बाहर के नौ उम्मीदवारों का चयन हुआ है।1हरियाणा
राज्य शिक्षक भर्ती बोर्ड ने गत 1 मार्च को पीजीटी मेवात कैडर का चयनित उम्मीदवारों का परिणाम घोषित किया था। मेवात कैडर जिला अनुसार चयनित हुए उम्मीदवारों की सूची भी किसी तरह बाहर आ गई है। 1सूची में सामने आया है कि जीटी रोड पर पड़ने वाले जिले अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल व पानीपत से मात्र 29 उम्मीदवारों का चयन हुआ है जबकि अकेले रोहतक से ही 41 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। 1चयनित उम्मीदवार 1अंबाला-चार, पंचकूला-शून्य, यमुनानगर-तीन, कुरुक्षेत्र-पांच, कैथल-चार, करनाल-छह, पानीपत-सात, जींद-20, सोनीपत-19, रोहतक-41, हिसार-23, झज्जर-49, भिवानी-41, महेंद्रगढ़-44, सिरसा-छह, मेवात-42, गुड़गांव-27, पलवल-45, फतेहाबाद-छह, रिवाड़ी-31 फरीदाबाद-11 आउटसाइड हरियाणा-नौ।

No comments:

Post a Comment